Raw: WWE Raw का इस हफ्ते पेबैक (Payback) 2023 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए बहुत बड़े टाइटल मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा जे उसो (Jey Uso) भी रेड ब्रांड में नज़र आने वाले हैं।यही कारण है कि Raw का यह एपिसोड धमाकेदार होने की उम्मीद लग रही है। संभव यह भी है कि WWE शो में कुछ सरप्राइज बुक करके फैंस को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में जेडी मैकडॉनघ ऑफिशियली जजमेंट डे में एंट्री कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजेडी मैकडॉनघ Raw में काफी समय से जजमेंट डे के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, जेडी मैकडॉनघ ने Raw के आखिरी एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट को मैच जीतने में मदद की थी। वहीं, Payback 2023 में हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जेडी मैकडॉनघ जजमेंट डे की मदद करते हुए दिखाई दिए थे।यह चीज़ दर्शाती है कि जेडी मैकडॉनघ जजमेंट डे जॉइन करने के कितने इच्छुक हैं। यही नहीं, जेडी मैकडॉनघ जजमेंट डे मेंबर फिन बैलर के काफी करीब हैं। यही कारण है कि संभावना है कि फिन बैलर इस हफ्ते Raw में अपने बाकी साथियों को मनाते हुए जेडी मैकडॉनघ की जजमेंट डे में ऑफिशियली एंट्री करा सकते हैं।4- WWE Raw में आईसी चैंपियन गुंथर क्लीन तरीके से चैड गेबल को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर को इस हफ्ते Raw में चैड गेबल के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, गुंथर इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक आईसी टाइटल होल्ड करने वाले सुपरस्टार बनने से कुछ ही दिन दूर हैं। यही कारण है कि गुंथर किसी भी हाल में इस हफ्ते Raw में अपना टाइटल नहीं हारना चाहेंगे।देखा जाए तो गुंथर अभी तक चैड गेबल को कम आंकते हुए आए थे। यही कारण है कि चैड गेबल दो मैचों में गुंथर को हरा चुके हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि गुंथर इस बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे और वो Raw में चैड गेबल को क्लीन तरीके से हराते हुए अपनी बादशाहत जारी रख सकते हैं।3- सैथ रॉलिंस WWE Raw में शिंस्के नाकामुरा पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postशिंस्के नाकामुरा ने Payback 2023 में सैथ रॉलिंस की हालत काफी खराब कर दी थी और वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने बहादुरी दिखाते हुए शिंस्के नाकामुरा को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। बता दें, इस मुकाबले के बाद शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस पर अटैक करते हुए उनकी बुरी हालत कर दी थी।यह चीज़ दर्शाती है कि शिंस्के नाकामुरा अभी सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी खत्म करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस उनपर बार-बार शिंस्के नाकामुरा द्वारा हो रहे अटैक से तंग आ चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में शिंस्के नाकामुरा पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं।2- WWE Raw में जे उसो को नया दुश्मन मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postजे उसो आधिकारिक रूप से Raw का हिस्सा बन चुके हैं। जे उसो पहले ही इस हफ्ते Raw में अपने आने का ऐलान कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि शो में उनका सैगमेंट देखने को मिल सकता है। जे उसो इस सैगमेंट के दौरान रेड ब्रांड जॉइन करने को लेकर खुलकर बात कर सकते हैं।संभव है कि जे उसो के इस सैगमेंट के दौरान किसी सुपरस्टार का दखल देखने को भी मिल सकता है। इसके बाद जे उसो की उस सुपरस्टार के साथ झड़प देखने को मिल सकती है और इस चीज़ के जरिए उनके रेड ब्रांड में पहले फिउड की शुरूआत हो सकती है।1- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर हील टर्न ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते WWE Raw में मैट रिडल के साथ टीम बनाकर वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं। ड्रू मैकइंटायर के काफी समय से हील टर्न लेने की अफवाहें सामने आ रही हैं। मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते Raw में चेयर से जेवियर वुड्स पर अटैक करके हील टर्न लेने के भी संकेत दिए थे।संभव है कि ड्रू मैकइंटायर को इस हफ्ते Raw में मैट रिडल की वजह से वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति में ड्रू मैकइंटायर का गुस्सा फूट पड़ सकता है और वो मैट रिडल पर खतरनाक हमला करके हील टर्न लेते हुए चौंका सकते हैं।