Raw: WWE Raw का इस हफ्ते Backlash France के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए King and Queen of the Ring के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। यही नहीं, रेड ब्रांड में इस टूर्नामेंट से जुड़े कई मैच देखने को मिलने वाले हैं।इसके अलावा Raw में कुछ नए फिउड की शुरूआत होते हुए देखने को मिल सकती है। उम्मीद यह भी है कि रेड ब्रांड में कुछ सरप्राइज बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में लायरा वैल्किरिया को पहले ही मैच में हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postपूर्व NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैल्किरिया को इस साल Draft में Raw का हिस्सा बनाया गया था। अब लायरा को इस हफ्ते रेड ब्रांड में बड़ा मैच लड़ना है। उन्हें Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में ओस्का का सामना करना है।वैल्किरिया का Raw जॉइन करने के बाद पहला मैच होने की वजह से उन्हें इस मुकाबले में जीत के लिए बुक करने का मतलब बनता है। हालांकि, ओस्का मेन रोस्टर के सबसे बड़े विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। संभव है कि वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके लायरा को हराते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती हैं।4- WWE Raw में गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव का आमना-सामना हो सकता हैWWE Draft में गुंथर के पुराने दुश्मन इल्या ड्रैगूनोव को Raw का हिस्सा बनाया गया था। ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस हफ्ते King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में कम्पीट करने वाले हैं। बता दें, गुंथर को Raw में शेमस जबकि इल्या ड्रैगूनोव को रिकोशे का सामना करना है।ऐसा लग रहा है कि ये दोनों अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर सकते हैं। गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव की जीत के बाद WWE इन दो पुराने दुश्मनों का आमना-सामना करा सकती है। इस दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स टूर्नामेंट को हाइप करते हुए King of the Ring 2024 बनने का दावा कर सकते हैं।3- ड्रू मैकइंटायर WWE Raw में सीएम पंक की वजह से बड़ा मौका गंवा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर भी इस साल King of the Ring टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। उनका इस हफ्ते Raw में टूर्नामेंट के पहले राउंड में फिन बैलर से सामना होना है। इस मुकाबले के धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है। यही नहीं, ड्रू के यह मैच जीतने की ज्यादा संभावना है।हालांकि, इस वक्त सीएम पंक ने मैकइंटायर के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं। उनकी वजह से स्कॉटिश वॉरियर को कुछ बड़े मैचों में हार मिल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि पंक इस हफ्ते Raw में एक बार फिर पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के मैच में दखल देकर उनके बैलर के खिलाफ हारने का कारण बन सकते हैं।2- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट को जजमेंट डे से बाहर किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट ने Backlash France में जजमेंट डे की मदद से जे उसो को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी। हालांकि, प्रीस्ट इस तरह मैच जीतने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। यही नहीं, मुकाबले के बाद वो अपने साथियों को जे पर हमला करने से रोकने के साथ-साथ उनसे झड़प करते हुए भी दिखाई दिए थे।ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जजमेंट डे से तंग आ चुके हैं। उनकी इस हफ्ते Raw में भी अपने साथियों के साथ नोंक-झोंक जारी रह सकती है। इस स्थिति में जजमेंट डे डेमियन प्रीस्ट पर हमला करते हुए उन्हें फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।1- WWE Raw में अंकल हाउडी वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए करीब एक साल बाद WWE में अपनी वापसी कर ली। सभी जानना चाहते हैं कि ब्रॉन का रेड ब्रांड में पहला फिउड किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले काफी समय से WWE टीवी पर अंकल हाउडी की वापसी के संकेत दिए जा रहे हैं।हाउडी WWE में पिछले रन के दौरान दिवंगत सुपरस्टार ब्रे वायट के साथ टीम का हिस्सा हुआ करते थे। स्ट्रोमैन का भी WWE में ब्रे के साथ लंबा इतिहास रहा है। इस वजह से संभावना काफी ज्यादा है कि अंकल हाउडी अपने संभावित फैक्शन के साथ वापसी करने के बाद मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स को टारगेट करते हुए उनके साथ फिउड की शुरूआत कर सकते हैं।