Raw: WWE में हॉलीडे सीजन की जल्द ही शुरूआत होने वाली है और इस वजह से मौजूदा समय में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के रोमांच से भरे एपिसोड देखने को मिले रहे हैं। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं थी और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में भी फैंस को कुछ सरप्राइज मिल सकते हैं।Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए अभी तक केवल द मिज़ vs डेक्सटर लूमिस और बैकी लिंच vs बेली मैच का ही ऐलान हुआ है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड में और कौन-कौन से मैच कराने का प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE RAW में इलायस vs केविन ओवेंस मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ ने मैच के बाद इलायस पर हमला कर दिया था। इसके बाद केविन ओवेंस ने आकर सोलो पर अटैक करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। जल्द ही, केविन ओवेंस ने इलायस को भी स्टनर देते हुए सभी को हैरान कर दिया था।संभव है कि इस वजह से इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस vs इलायस मैच देखने को मिल सकता है। वैसे भी, इलायस और केविन ओवेंस पुराने दुश्मन रह चुके हैं और अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इलायस इस मैच में केविन ओवेंस को हरा पाते हैं या नहीं।4- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस द्वारा बियांका ब्लेयर पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस ने रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में बेली को हराते हुए बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इस मैच के बाद एलेक्सा ब्लिस का रिंग में बियांका ब्लेयर से सामना हुआ था। इस दौरान एलेक्सा ब्लिस रिंग में बियांका ब्लेयर से गले मिलने के बहाने उन्हें सिस्टर एबीगेल देने के पोजिशन में आ गईं थी।हालांकि, एलेक्सा ब्लिस ने जल्द ही खुद को रोक लिया था। इस चीज़ के जरिए एलेक्सा ब्लिस ने अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में वापसी करने के संकेत दिए थे। संभव है कि इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस पर उनका सुपरनैचुरल कैरेक्टर और ज्यादा हावी हो सकता है। इसके बाद ब्लिस शो में बियांका ब्लेयर पर हमला करते हुए चौंका सकती हैं।3- WWE Raw में द मिज़ विनर टेक्स ऑल लैडर मैच में डेक्सटर लूमिस को हरा सकते हैंWrestling Observer@WONF4WThe Miz vs. Dexter Lumis winner takes all ladder match set for WWE Raw dlvr.it/SfGc7z11The Miz vs. Dexter Lumis winner takes all ladder match set for WWE Raw dlvr.it/SfGc7z https://t.co/wg0AzXTUxOइस हफ्ते Raw में द मिज़ vs डेक्सटर लूमिस का विनर टेक्स ऑल लैडर मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में रिंग के ऊपर पैसों से भरा बैग टंगा होगा और उस बैग को निकालने वाला सुपरस्टार मैच का विजेता बन जाएगा। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए आखिरी मैच में डेक्सटर लूमिस की जीत हुई थी।अधिकतर लोगों को यही लग रहा है कि इस हफ्ते भी डेक्सटर लूमिस की जीत होगी। हालांकि, इस हफ्ते Raw में एक लैडर देखने को मिलने वाला है और यह मैच जीतने के लिए द मिज़ द्वारा डेक्सटर लूमिस को पिन करने की जरूरत नहीं है। ऐसा लग रहा है कि द मिज़ इस मैच में चतुराई का इस्तेमाल करके लैडर पर चढ़कर पैसों से भरा बैग निकालकर जीत हासिल कर सकते हैं।2- सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी के बीच ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने बॉबी लैश्ले को हराते हुए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी का आमना-सामना हो सकता है और ये दोनों सुपरस्टार्स यूएस चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं।अगर सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी का आमना-सामना होता है तो यह बात तो पक्की है कि ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से ब्रॉल की स्थिति पैदा हो सकती है और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE Raw में बॉबी लैश्ले शो को हाइजैक कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते ऑफिशियल पर हाथ उठाने की वजह से एडम पीयर्स ने बॉबी लैश्ले को फायर कर दिया था। बॉबी लैश्ले उन्हें फायर किए जाने की वजह से हैरान रह गए थे। संभव है कि बॉबी लैश्ले इस हफ्ते Raw में नज़र आकर उन्हें एक बार फिर रेड ब्रांड का हिस्सा बनाने के लिए कह सकते हैं।इस बात की भी संभावना है कि बॉबी लैश्ले अपनी मांग पूरी कराने के लिए Raw के शो को हाइजैक कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सिक्योरिटी गार्ड्स बॉबी लैश्ले को रोकने के लिए आ सकते हैं और उनके साथ लैश्ले की झड़प हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते Raw के शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।