4 चौंकाने वाले चीज़ें जो WWE Raw में हो सकती हैं

Enter caption

पिछले हफ्ते के रॉ एपिसोड से लेकर अब तक इन 6 दिनों में कई सारी चीज़ें हुई हैं, जिनके सवाल मिलना अभी बाकी है। WWE के सिर पर फिलहाल मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। अमेरिका और सऊदी अरब के बीच राजनीतिक माहौल में बढ़ी सरगर्मी से Crown Jewel इवेंट अधर में लटक गया है। वहीं दूसरी तरफ हर हफ्ते लगातार गिरती हुई रेटिंग्स कंपनी के माथे की शिकन को बढ़ा रही है। पहले ही कई बार WWE ने मुसीबतें झेली हैं और हर बार उनका डटकर सामने करते हुए बाहर आए हैं।

Ad

स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड से पहले रॉ होगी। WWE ने शो के लिए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के अलग-अलग वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों का एलान किया है। इन दोनों मैचों में कुछ ऐसा हो सकता है जिससे द शील्ड के बीच पैदा हुई दरार और बड़ी हो सकती है।

आइए नजर डालते हैं कि 15 अक्टूबर (भारत में 16 अक्टूबर) को होने वाली रॉ में क्या-क्या खास चीजें हो सकती हैं।

द शील्ड का टूटना

Enter caption

पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डीन पिन होने के बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस को छोड़कर अकेले एरीना से बाहर चले गए। एरीना से बाहर जाते वक्त इंटरव्यू के दौरान डीन ने कहा, "उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है। शायद द शील्ड में अब मेरे लिए कोई जगह नहीं बची।"

Ad

डीन एम्ब्रोज़ के पिछले 2 हफ्तों से थोड़े बागी तेवर दिख रहे थे। सुपर शो डाउन के मैच और फिर रॉ में हुए 6 मैन टैग टीम मैच ने आग में घी डालने का काम किया। अब फैंस के मन में डीन को लेकर दुविधा पैदा हो गई है कि वो क्या करने वाले हैं। डीन के क्वालीफाइंग मैच में अगर रोमन या सैथ की वजह से वो हार गए तो शील्ड के लिए मुसीबत और बढ़ जाएगी और रॉ में शील्ड टूटने की नौबत आ सकती है।

नटालिया को अपने साथ कर सकती हैं बैला ट्विंस

Enter caption

एवोल्यूशन पीपीवी के एलान के बाद से ही अफवाहें सामने आ रही थी कि निकी बैला वापसी करने के बाद शो में रोंडा राउज़ी के खिलाफ मैच लड़ेंगी। सुपर शो डाउन में निकी बैला, रोंडा राउज़ी और ब्री बैला ने टीम बनाकर 6 विमेंस टैग टीम मैच लड़ा। तब माना जा रहा था कि सुपर शो डाउन इवेंट में निकी बैला हील टर्न लेते हुए रोंडा राउजी पर हमला करेंगी।

Ad

निकी बैला और ब्री बैला ने अपना खतरनाक रूप दिखाते हुए रोंडा राउज़ी की पिटाई की। रोंडा राउज़ी की WWE रॉ में एंट्री के बाद से ही नटालिया उनका साथ दे रही हैं। अब रोंडा को रॉ में एक और चौंकाने वाला सरप्राइज़ मिल सकता है। निकी बैला और ब्री बैला, नटालिया को अपने साथ मिलकर रोंडा राउजी के खिलाफ कर सकती हैं। इस वजह से फैंस में इस मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ जाएगी।

फिन बैलर पर अटैक करेंगे बॉबी लैश्ले

Enter caption

रैसलमेनिया 34 के बाद हुई रॉ से वापसी करने वाले बॉबी लैश्ले के बीते छह महीने बेकार रहे हैं। WWE ने लैश्ले की एंट्री बेबीफेस के रूप में करवाई और उन्हें बेकार स्टोरीलाइन में डाला गया। फैंस उनके मैचों और स्टोरी में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाते थे।

Ad

पिछले हफ्ते रॉ में केविन ओवंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान बॉबी लैश्ले ने हील टर्न लेते हुए उन्हें बहुत बुरी तरह से मारा। केविन ओवंस को पिटाई की वजह से घुटने में चोट लगी। अब माना जा रहा है कि ओवंस करीब 4-8 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे।

बॉबी लैश्ले अब रॉ में अपना अगला शिकार ढूंढने की तैयारी में होंगे। फिन बैलर के पास WWE में कोई खास स्टोरीलाइन है। ऐसे में फिन बैलर, बॉबी लैश्ले के अटैक का शिकार बन सकते हैं। इस वजह से दोनों रैसलरों के बीच नई और अच्छी दुश्मनी शुरु हो सकती है।

कर्ट एंगल की रॉ में वापसी

Enter caption

WWE रॉ के जनरल मैनेजर को कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने लंबी छुट्टी पर भेजा हुआ है। कर्ट एंगल की गैरमौजूदगी में बैरन कॉर्बिन को रॉ का एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाया हुआ है। पिछले हफ्ते बैरन कॉर्बिन ने वर्ल्ड कप मैच में क्वालीफाई करने के लिए बैटल रॉयल का आयोजन किया। इस बैटल रॉयल में अलग-अलग देशों में गुमनाम रैसलरों ने हिस्सा लिया। बैरन कॉर्बिन भी इस मैच का हिस्सा बने।

कर्ट एंगल गोल्डन रंग की ड्रेस पहनकर मैच में उतरे और बैरन कॉर्बिन को टॉप रोप से बाहर फेंककर मैच जीता और वर्ल्ड कप में जगह बनाई। पिछले हफ्ते ही इंटरव्यू में जवाब देते हुए कर्ट ने कहा था कि वो वापिस छुट्टी पर जा रहे हैं। कर्ट एंगल को वापिस बुलाकर WWE उनकी बैरन कॉर्बिन के साथ दुश्मनी शुरु कर सकती है। रिपोर्ट्स सामने आई थी कि कर्ट एंगल को छुट्टी पर इसलिए भेजा गया था ताकि वो मैच के लिए ट्रेनिंग कर सकें।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications