Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एक और बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) रेसलमेनिया (WrestleMania) XL को हाइप करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा जे उसो (Jey Uso) ने जिमी उसो (Jimmy Uso) को मैच के लिए चैलेंज किया।साथ ही, इस हफ्ते Raw में WrestleMania XL के लिए कुछ बेहतरीन मैच भी बुक किए गए। यही नहीं, WWE ने रेड ब्रांड के जरिए भविष्य के लिए कुछ चीज़ों को टीज़ किया। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE सुपरस्टार चैड गेबल को नहीं मिलेगा आईसी चैंपियन गुंथर से बदला लेने का मौका? View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल को पिछले कुछ समय से आईसी चैंपियन गुंथर के WrestleMania चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा था। इस वजह से ऐसा लगा था कि गेबल इस हफ्ते Raw में हुए गौंटलेट मैच को जीतकर इन-रिंग जनरल के प्रतिद्वंदी बनेंगे। हालांकि, सैमी ज़ेन ने यह मैच जीतकर WrestleMania XL के लिए क्वालीफाई करते हुए सभी को शॉक कर दिया।देखा जाए तो चैड ग्रैंडेस्ट स्टेज पर गुंथर के खिलाफ इसलिए मैच चाहते थे ताकि वो उनसे अपनी बेटी को रूलाने का बदला ले सके। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अब उन्हें अपना बदला लेने का मौका नहीं मिल पाएगा। हालांकि, अगर चैड गेबल को WWE यूनिवर्स से जबरदस्त सपोर्ट मिलता है तो कंपनी उन्हें आईसी चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बनाने पर मजबूर हो सकती है।4- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के WrestleMania XL में टाइटल रन का अंत होने वाला है? View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने काफी लंबे समय से टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा बना रखा है। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि बैलर & प्रीस्ट का टाइटल रन खत्म होने में कुछ ही हफ्ते रह गए हैं। बता दें, WWE ने इस हफ्ते Raw में WrestleMania XL के लिए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक किया।बता दें, यह लैडर मैच होने जा रहा है और इस मुकाबले में फिन & डेमियन के अलावा 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इतनी ज्यादा टीम्स होने की वजह से जजमेंट डे के लिए इस मुकाबले में कंट्रोल बनाए रखना मुश्किल होगा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट WrestleMania में होने जा रहे इस मैच में अपना टाइटल गंवा सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार Jey Uso ने आखिकार Jimmy Uso से अपना बदला लेने का मन बना लिया है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार जिमी उसो ने कई महीनों से जे उसो का जीना मुश्किल कर रखा है। जे को अपने भाई की वजह से कई टाइटल मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, मेन इवेंट जे को कुछ हफ्ते पहले Raw में जिमी की वजह से ही ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी।ऐसा लग रहा है कि जे उसो ने अब अपना बदला लेने का मन बना लिया है। यही कारण है कि उन्होंने इस हफ्ते Raw में जिमी उसो को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अगर जिमी शोज ऑफ शोज में यह मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो जे अपने तरीके से उनसे हां बुलवा सकते हैं।2- WWE Raw में अगले हफ्ते वीर महान & सांगा की हार लगभग तय है?ट्रिपल एच का मौजूदा समय में वीर महान & सांगा का टीवी पर इस्तेमाल करने का कोई प्लान नहीं है। हालांकि, भारतीय सुपरस्टार्स को अगले हफ्ते टैग टीम क्वालीफाइंग मैच में द मिज़ & आर-ट्रुथ का सामना करना है। देखा जाए तो मिज़ & ट्रुथ की तुलना में वीर & सांगा ताकतवर टीम है इसलिए अगले हफ्ते Raw में इंडस शेर की जीत की उम्मीद की जा सकती है।हालांकि, द मिज़ & आर-ट्रुथ मौजूदा समय में जजमेंट डे के साथ फिउड का हिस्सा हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE अगले हफ्ते मिज़ & ट्रुथ को जीत के लिए बुक करके उन्हें WrestleMania में फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के टैग टीम टाइटल के लिए होने जा रहे सिक्स-पैक लैडर मैच में शामिल कर सकती है। वहीं, वीर महान & सांगा को अगले हफ्ते Raw में संभावित हार के बाद एक बार फिर टीवी से हटाया जा सकता है।1- WWE WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सीएम पंक होंगे गेस्ट रेफरी ? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, ड्रू इस सैगमेंट के दौरान सीएम पंक पर भी निशाना साधते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, पंक चोटिल होने की वजह से इस साल WrestleMania में मैच नहीं लड़ पाएंगे।गौर करने वाली बात यह है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड WrestleMania XL से पहले होने जा रहे Raw के एपिसोड के जरिए टीवी पर वापसी करने वाले हैं। संभव है कि सीएम पंक वापसी के बाद खुद के शोज ऑफ शोज में होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में गेस्ट रेफरी बनने का ऐलान करके अपने दुश्मन ड्रू मैकइंटायर को झटका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस टाइटल मुकाबले को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।