Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए Draft 2024 का समापन हो गया। यह Backlash France से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड भी था। रेड ब्रांड में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) की वापसी हुई।वहीं, सीएम पंक Raw में ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही रेड ब्रांड में भविष्य के लिए कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।5- WWE Raw में देखने को मिलेगी गुंथर और इल्या ड्रैगूनोव की राइवलरी? View this post on Instagram Instagram Postपूर्व आईसी चैंपियन गुंथर ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में ज़ेवियर वुड्स को बुरी तरह हराया। गौर करने वाली बात यह है कि Raw के इस एपिसोड में इल्या ड्रैगूनोव को रेड ब्रांड द्वारा पिक किया गया। बता दें, इल्या और गुंथर पुराने दुश्मन रह चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच NXT UK में शानदार राइवलरी देखने को मिली थी।यही नहीं, ड्रैगूनोव ने रिंग जनरल के NXT UK चैंपियन के रूप में 870 दिन लंबे टाइटल रन का अंत कर दिया था। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या WWE ने इल्या ड्रैगूनोव की एक बार फिर गुंथर के साथ राइवलरी कराने के लिए उन्हें Raw का हिस्सा बनाया है। अगर ऐसा है तो फैंस को शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिलने वाली है।4- WWE Raw में आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन को ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल करना होगा डिफेंड? View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल टोरंटो में हुए Raw के एपिसोड में सैमी ज़ेन पर धोखे से हमला करने की वजह से आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में बने हुए हैं। वहीं, ब्रॉन्सन रीड पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में सैमी से टाइटल मैच की मांगते करते हुए दिखाई दिए थे। इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी हुआ।हालांकि, इससे पहले मुकाबले का अंत हो पाता, चैड गेबल ने आकर ज़ेन पर अटैक कर दिया। इस वजह से मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ। वहीं, मुकाबले के बाद ब्रॉन्सन रीड ने आईसी चैंपियन के साथ-साथ गेबल पर भी अटैक कर दिया। इस चीज़ के जरिए WWE ने सैमी ज़ेन vs ब्रॉन्सन vs गेबल का आईसी चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच टीज़ कर दिया है।3- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर मॉन्स्टर के रूप में पेश किया जाएगा? View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी देखने को मिली। ब्रॉन ने नए लुक और नए कॉस्टूयम में वापसी की। यही नहीं, स्ट्रोमैन वापसी के बाद WWE में पिछले रन की तुलना में ज्यादा तगड़े नज़र आ रहे हैं।उन्होंने Raw में वापसी के बाद जे उसो को हील स्टार्स के हमले से बचाते हुए फिन बैलर को चोकस्लैम दे दिया। वहीं, यूएस चैंपियन लोगन पॉल उन्हें देखकर पहले ही पीछे हट गए। स्ट्रोमैन को इस नए तगड़े लुक में देखकर लग रहा है कि WWE ने उन्हें एक बार फिर मॉन्स्टर के रूप में पुश करने का मन बना लिया है और यह देखना रोचक होगा कि उनका पहला फिउड किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिलने वाला है।2- WWE Backlash France में डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हारने का कारण बनेंगे जेडी मैकडॉना? View this post on Instagram Instagram Postजेडी मैकडॉना पिछले कुछ समय से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते डेमियन को गलती से सुपरकिक देते हुए धराशाई कर दिया था। इस हफ्ते भी प्रीस्ट को जेडी की वजह से मेन इवेंट में हुए टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा।अब डेमियन प्रीस्ट को Backlash France में जे उसो के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। संभव है कि जेडी मैकडॉना इस मुकाबले के दौरान डेमियन की मदद करने के चक्कर में उनके लिए एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस स्थिति में मेन इवेंट जे द्वारा प्रीस्ट को हराकर नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।1- WWE में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच संभावित मैच काफी खतरनाक साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में मौजूदा समय में सीएम पंक के साथ-साथ ड्रू मैकइंटायर भी चोटिल हो चुके हैं। हालांकि, इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के फिउड पर कोई असर नहीं पड़ा है। ड्रू इस हफ्ते Raw में सीएम पंक पर हमला करने की फिराक में थे लेकिन पंक शो के दौरान उनके हाथ ही नहीं आए।इसके साथ ही बेस्ट इन द वर्ल्ड ने इंजरी से उबरने के बाद स्कॉटिश वॉरियर की जिंदगी नर्क बनाने का दावा किया। ड्रू मैकइंटायर भी सीएम पंक का कुछ ऐसा ही हाल करना चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE में संभावित मैच के दौरान ड्रू और पंक एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से एक खतरनाक मुकाबला देखने को मिल सकता है।