WWE Raw के मेन इवेंट में मचे बवाल को लेकर गदगद हुए फैंस, ट्विटर पर दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE Raw को ट्विटर पर मिलीं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
WWE Raw को ट्विटर पर मिलीं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 के बिल्ड-अप से जुड़े कई धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स भी देखने को मिले। शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) की धमाकेदार जीत और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने वापसी कर Survivor Series एलिमिनेशन मैच में जगह बना ली है।

Ad

Raw में हर बार की तरह कुछ चीज़ें अच्छी रहीं तो कुछ बेकार भी रहीं, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं। शो को फैंस ने ट्विटर पर मिलीजुली प्रातिक्रियाएं दी हैं। इसलिए आइए जानते हैं Raw के इस हफ्ते के एपिसोड को फैंस से कैसा रिस्पॉन्स मिला है।

WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

"Survivor Series के लिए शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच मैच की घोषणा हुई। मुझे लगता है कि यहां एक बार फिर रियल-लाइफ मोंट्रियल स्क्रूजॉब सीन होने वाला है। इसे लेकर बैकस्टेज कुछ माहौल वैसा ही है।"

Ad

"एंजेलो डॉकिंस को काम ठीक से करना नहीं आता।"

Ad

"Raw का एक और जबरदस्त शो, जिसमें कई अच्छी चीज़ें देखने को मिलीं। आगे के लिए कई नए एंगल तैयार किए गए। Raw क्रिएटिव टीम, ऐसे ही अच्छा काम करते रहो।"

Ad

"जब भी बैकी लिंच एंट्री लेती हैं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

Ad

"बॉबी लैश्ले ने Survivor Series के पूरे गेम को ही पलट कर रख दिया।"

Ad

"सच कहूं तो Raw पिछले कुछ महीनों से अच्छे शोज़ को प्रोड्यूस कर रहा है, खासतौर पर 2020 के शुरुआत से तो ये शोज़ बेहतर हैं। Raw सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि WWE कोई गलती जरूर करेगी और मैं इस बारे में जोक्स बनाता रहूंगा।"

Ad

"आखिरकार Raw में कुछ अच्छा और दिलचस्प देखने को मिला।"

"लिव मॉर्गन को मेन रोस्टर पर पहला सिंगल्स चैंपियनशिप मैच मिलने से बहुत खुश हूं। मॉर्गन तुम इसकी हकदार हो और हम तुम्हें ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे। बैकी और तुम्हारा मैच बहुत जबरदस्त रहने वाला है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications