रॉ का एपिसोड में काफी बड़ी चीज़ें देखने को मिली। एलिमिनेशन चैंबर के साधारण शो के बाद उम्मीद थी कि रॉ में कुछ बड़ी चीज़ें होगी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। शो में ऐज की वापसी देखने को मिली और उन्होंने दिग्गज पर हमला भी किया। इसके अलावा कई मैच और सैगमेंट देखने को मिले। हर शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें रहती है और कुछ ऐसा ही रॉ के लिए भी कहा जा सकता है। इसलिए आइए रेड ब्रांड के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।अच्छी बात: ऐज की वापसीThere was a DIFFERENT look in the eyes of @EdgeRatedR tonight. #Raw pic.twitter.com/b2occwlgVj— WWE (@WWE) March 10, 2020ऐज ने रॉयल रंबल के बाद रॉ के एपिसोड में वापसी की थी और लंबे समय बाद वह रॉ में नजर आए। उन्होंने MVP के सैगमेंट में वापसी की और उनपर स्पीयर से हमला किया और बाद में ऑर्टन की एंट्री भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें:- WrestleMania में अबतक सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 5 सुपरस्टार्सदोनों के बीच भी ब्रॉल हुआ जहां ऐज ने RKO का उपयोग किया। बाद में उन्होंने MVP पर चेयर से हमला भी किया। इसके बाद वह ऑर्टन का पीछा करते हुए बैकस्टेज चले गए। देखा जाए तो ऐज ने शानदार तरीके से रॉ में वापसी की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं