Raw: WWE ने हाल ही में इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) का धमाकेदार तरीके से समापन किया। अब 24 घंटे से भी कम समय के बाद रॉ (Raw) के अगले एपिसोड का आयोजन किया गया। WrestleMania XL में चैंपियन बने कुछ सुपरस्टार्स Raw के इस एपिसोड में नज़र आने वाले हैं।यही नहीं, रेड ब्रांड में कुछ फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरूआत हो सकती है। बता दें, WWE हर साल WrestleMania के बाद होने वाले Raw में कई सरप्राइज भी बुक करती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में रिया रिप्ली के नए फिउड की शुरूआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली के सामने WrestleMania XL में बैकी लिंच नाम की बड़ी चुनौती थी। हालांकि, रिया ने जबरदस्त मैच में बैकी को रिप्टाइड देकर पिन करते विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपना टाइटल रन जारी रखा था। ऐसा लग रहा है कि लिंच इस हार के साथ ही टाइटल पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं।इस वजह से संभव है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में रिप्ली के टाइटल को नया चैलेंजर मिल सकता है। देखा जाए तो लिव मॉर्गन WWE में वापसी के बाद मामी के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दी थीं। इस वजह से उन्हें ही रिया रिप्ली के खिलाफ टाइटल पिक्चर में शामिल किया जा सकता है।4- WWE Raw में चैड गेबल के खिलाफ अपना आईसी टाइटल डिफेंड कर सकते हैं सैमी ज़ेन View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने WrestleMania XL में गुंथर को हराकर नए आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रचा था। सैमी को रिंग जनरल के खिलाफ मैच के लिए चैड गेबल ने तैयार किया था। गेबल खुद इस साल WrestleMania में इम्पीरियम लीडर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच चाहते थे लेकिन वो गौंटलेट मैच में हार की वजह से इस मुकाबले में जगह बनाने से चूक गए थे।ज़ेन को यह बात काफी अच्छे से पता है। संभव है कि मौजूदा आईसी चैंपियन उनकी मदद करने का ईनाम चैड गेबल को इस हफ्ते Raw में टाइटल मैच देकर कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि गेबल इस मुकाबले में सैमी ज़ेन को हराकर आईसी चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर पाते हैं या नहीं।3- ड्रू मैकइंटायर WWE Raw में सीएम पंक पर खतरनाक हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। ड्रू मुकाबले के बाद सीएम पंक को चिढ़ाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पंक ने मैकइंटायर को पैर पकड़कर गिराने के बाद उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट ने इसका फायदा उठाकर स्कॉटिश वॉरियर पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल किया।देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर का WrestleMania में फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हुआ लेकिन बेस्ट इन द वर्ल्ड के कारण उनका टाइटल रन कुछ ही मिनटों तक जारी रहा। यह बात तो पक्की है कि ड्रू इसका सीएम पंक से बदला चाहेंगे। इस वजह से संभव है कि मैकइंटायर इस हफ्ते Raw में पंक पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें एक बार फिर ब्रेक पर भेज सकते हैं।2- WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो सकते हैं गुंथर View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने WrestleMania XL में सैमी ज़ेन के हाथों अपना आईसी टाइटल गंवा दिया। रिंग जनरल इस मिड कार्ड टाइटल को शायद ही दोबारा हासिल करना चाहेंगे। इसके बजाए इम्पीरियम लीडर Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के अपने इरादे जाहिर करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। बता दें, फरवरी 2024 में Raw के एक एपिसोड के दौरान गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच मैच कराने के संकेत दिए गए थे।चूंकि, प्रीस्ट नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। पूर्व आईसी चैंपियन Raw में उन्हें कंफ्रंट करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं। संभव है कि इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हाथापाई भी देखने को मिल सकती है।1- WWE Raw में कोडी रोड्स के खिलाफ होकर हील टर्न ले सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने से पहले 316 दिनों तक इस टाइटल को होल्ड किया था। देखा जाए तो सैथ का कोडी रोड्स के साथ ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड करना उनके टाइटल हारने की बड़ी वजह बना। रॉलिंस के WrestleMania XL नाईट 2 में रोड्स को धोखा देकर उनकी हार का कारण बनने की अफवाहें थीं।हालांकि, पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने ऐसा शायद इसलिए नहीं किया क्योंकि वो रोमन रेंस को टाइटल हारते हुए देखना चाहते थे। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस को अभी भी अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मिली लगातार हार का बदला लेना बाकी है। इस वजह से संभव है कि सैथ Raw में सबको चौंकाते हुए कोडी रोड्स पर हमला करके हील टर्न ले सकते हैं।