Raw: WWE Raw के मेन इवेंट में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में जजमेंट डे (Judgment Day) मेंबर्स फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का सामना किया। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरूआत में सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में जजमेंट डे के दखल के बाद इस मैच को बुक किया गया था। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ था।इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स & सैथ रॉलिंस को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट से जबरदस्त टक्कर मिली थी। हालांकि, एजे स्टाइल्स & फिन बैलर इस मैच में बेहतरीन टीम वर्क दिखाते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे।WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस & एजे स्टाइल्स vs फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट का हुआ जबरदस्त मुकाबला View this post on Instagram Instagram Postशुरूआत में ऐसा लगा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस टैग टीम मैच में परफॉर्म करने वाले हैं लेकिन यह जजमेंट डे की चाल थी। इसके बाद फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस पर धोखे से हमला किया। जल्द ही, फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस & एजे स्टाइल्स के खिलाफ इस मुकाबले की शुरूआत की। जजमेंट डे मेंबर्स डॉमिनिक मिस्टीरियो & रिया रिप्ली इस मैच में दखल देकर अपने साथियों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। इससे तंग आकर रेफरी ने डॉमिनिक & रिया को बैकस्टेज भेज दिया। बता दें, रिया रिप्ली के बैकस्टेज जाने से पहले सैथ रॉलिंस ने रिंगसाइड पर उनके साथ शॉन माइकल्स का आइकॉनिक सीन रिक्रिएट किया था। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Top 10 anime crossovers.#WWERaw #WWE6916Top 10 anime crossovers.#WWERaw #WWE https://t.co/dCqyAKUGYIवहीं, इस मैच के अंतिम पलों में एजे स्टाइल्स ने डेमियन प्रीस्ट को फिनॉमिनल फोरआर्म देना चाहा लेकिन डेमियन प्रीस्ट ने इसे काउंटर कर दिया। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने अपना मूव देते हुए एजे स्टाइल्स को पिन किया लेकिन सैथ रॉलिंस ने तीन काउंट होने नहीं दिया। जल्द ही, एजे स्टाइल्स ने सैथ रॉलिंस को टैग दे दिया और सैथ ने डेमियन प्रीस्ट को स्टॉम्प देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।