WWE Raw Best & Worst (11 November 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। इन-रिंग एक्शन इस शो में तगड़ा रहा। रेड ब्रांड के इस शो में कुछ चीजों ने बेहद प्रभावित किया और कुछ मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्लडलाइन के बैकस्टेज सैगमेंट WWE Raw के एपिसोड में असली और नए ब्लडलाइन दोनों के बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिले। उन्होंने पांचवां सदस्य अपने साथ जोड़ने को लेकर बात की। इसी बीच सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस को अपने साथ लाने का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने पूरी तरह से ठुकरा दिया। जिमी उसो ने इसी बीच ब्रॉन ब्रेकर से बात करने का प्रयास किया। बाद में सोलो सिकोआ ने सैथ रॉलिंस को अपने साथ लाने और रोमन रेंस से बदला लेने का मौका दिया। सैथ ने यहां भी इंकार कर दिया। यह सभी सैगमेंट काफी जबरदस्त थे और इसने स्टोरीलाइन में एक नई लेयर को जोड़ दिया है। फैंस अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस फैक्शन की लड़ाई में कौन जुड़ता है। 1- बुरी बात: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को लगातार कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram PostBash in Berlin 2024 के बाद से ही गुंथर की बुकिंग बेहद निराशाजनक साबित हुई है। सैमी ज़ेन के खिलाफ लड़ने से वो डर रहे थे और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का इस तरह से पीछे हटना खराब था। बाद में भले उन्होंने टाइटल रिटेन कर लिया। बाद में WWE में गुंथर को Crown Jewel में कोडी रोड्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा।डेमियन प्रीस्ट उनके अगले चैलेंजर हैं और गुंथर ने SummerSlam 2024 के पहले बिल्डअप के दौरान प्रीस्ट की जमकर बेइज्जती की थी। इस बार वो काफी कमजोर पड़ गए। डेमियन की बातों से वो काफी जल्दी गुस्सा हो गए और वो उन्हें जवाब तक नहीं दे पाए। गुंथर का चैंपियन बनने के बाद इस तरह हर स्टोरीलाइन में कमजोर दिखना खराब चीज है। 2- अच्छी बात: WWE Raw के मेन इवेंट के बाद ब्रॉल View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Survivor Series 2024 के लिए संभावित तौर पर विमेंस डिवीजन का WarGames मैच प्लान किया है। यही कारण है कि मेन इवेंट में हुए लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अंत में जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। मैच के बाद भी ब्रॉल जारी रहा। इसी बीच बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, इयो स्काई और नेओमी का पलड़ा नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ पर भारी रहा। WWE ने इस एंगल्ड द्वारा बेहतरीन मैच की नींव रख दी है और जल्द ही इसे ऑफिशियल भी किया जा सकता है।2- बुरी बात: WWE द्वारा सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड का Raw के लिए मैच बुक करना है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड दोनों ही काफी तगड़े स्टार हैं और उनका Crown Jewel 2024 में हुआ मैच फैंस को बेहद पसंद आया था। उन्होंने खूब बवाल मचाया था और अंत में सैथ ने जीत दर्ज की थी। उनके बीच स्टोरीलाइन जारी है और लग रहा था कि Survivor Series WarGames 2024 में उनका मुकाबला ऑफिशियल हो जाएगा।इन सभी चीजों के बावजूद सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच Raw के अगले एपिसोड के लिए मैच ऑफिशियल्स कर दिया गया। यह बेहद निराशाजनक चीज है। दोनों की स्टोरी जिस तरह से लगातार चर्चा का विषय रहती है और वो बवाल मचा रहे हैं। WWE को उन्हें अगले PLE में ही बुक करना चाहिए था।