Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने इस एपिसोड में कई नई स्टोरीलाइंस शुरू की और कुछ दुश्मनी जारी रही। Raw के एपिसोड में मैचों की क्वालिटी काफी शानदार रही और इसी कारण एपिसोड तगड़ा बन पाया। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को उनकी गलती की सजा मिली। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह से Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ें जबरदस्त साबित हुई और कई जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और सैगमेंट View this post on Instagram Instagram Postमेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी अच्छा रहा और कई बढ़िया स्पॉट्स देखने को मिले। सैथ का स्पीयर को पेडिग्री में बदलना बहुत ही शानदार रहा था और मैच में सैथ ने जीत दर्ज की।मैच के बाद लैश्ले ने रेफरी को धक्का दिया और एडम पीयर्स के साथ खराब बर्ताव किया। इसी कारण WWE ऑफिशियल ने गुस्से में आकर बॉबी को फायर कर दिया। यह स्टोरीलाइन एंगल बहुत ही बढ़िया है। इसने फैंस को Raw की ओर जरूर ही आकर्षित किया है।1- बुरी बात: बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी को टीवी टाइम नहीं मिलनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Bayley defeated Asuka & Rhea Ripley, while Alexa Bliss defeated Becky Lynch & Nikki Cross in the main event.It will be @AlexaBliss_WWE vs @itsBayleyWWE next week to determine the #1 Contender for the #RAW Women's Championship!5822On #WWERaw, Bayley defeated Asuka & Rhea Ripley, while Alexa Bliss defeated Becky Lynch & Nikki Cross in the main event.It will be @AlexaBliss_WWE vs @itsBayleyWWE next week to determine the #1 Contender for the #RAW Women's Championship! https://t.co/TxOP7ZQ1bvबैकी लिंच और बेली की दुश्मनी के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, Raw में उनकी स्टोरीलाइन को लेकर ज्यादा बिल्डअप देखने को नहीं मिला है। दरअसल, Raw के एपिसोड में बैकी लिंच ने आकर डैमेज कंट्रोल पर हमला किया और उन्हें भगा दिया। इसी कारण बेली और एलेक्सा के मैच में वो इंटरफेयर नहीं कर पाए।लग रहा था कि बेली अपनी इस हार का जिम्मेदार बैकी लिंच को ठहराएंगी। हालांकि, पूरे एपिसोड में दोनों दिग्गजों की दुश्मनी को आगे ही नहीं बढ़ाया गया। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है। बैकी लिंच और बेली दोनों मेगास्टार्स हैं और उनकी दुश्मनी को Raw में नज़रअंदाज करना खराब चीज़ रही।2- अच्छी बात: एलेक्सा ब्लिस को बड़ी जीत मिलना View this post on Instagram Instagram PostRaw में एलेक्सा ब्लिस काफी समय से नज़र आ रही हैं। हालांकि, उन्हें सही तरह से उपयोग नहीं किया जा रहा था। फैंस उन्हें चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए देखना चाहते थे। अब जाकर ब्लिस को मौका मिला है। Raw में बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला।इस मुकाबले में एलेक्सा ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में उस चीज़ का फायदा उन्हें मिला। उन्होंने जीत दर्ज की और अब Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए वो आगे जाकर बियांका ब्लेयर का सामना करेंगी। इसी स्टोरीलाइन के दौरान ब्लिस का कैरेक्टर चेंज भी देखने को मिल रहा है। यह अच्छी चीज़ है।2- बुरी बात: कैंडिस लेरे की हार View this post on Instagram Instagram Postकैंडिस लेरे को Raw में बहुत कमजोर दिखाया। वापसी के बाद लेरे को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप थी। हालांकि, उन्हें सही तरह से मोमेंटम नहीं मिल पा रहा है। Raw के आखिरी एपिसोड में उन्होंने डकोटा काई को हराया था और इसी कारण फैंस खुश थे कि कैंडिस को तगड़ा पुश मिल रहा है।Raw के इस एपिसोड में उनकी क्लीन हार देखने को मिली। कैंडिस ने इयो स्काई का सामना किया था। स्काई जरूर उनसे ज्यादा टैलेंटेड हैं लेकिन इस समय लेरे को पुश की जरूरत है। इसी कारण वो जीत डिजर्व करती थीं। इयो विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं और इसी वजह से उन्हें एक हार से फर्क नहीं पड़ता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।