WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा कंपनी ने किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए हाइप बनानी जारी रखी। इसके साथ ही मेंस और विमेंस डिवीजन के लिए चल रहे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच देखने को मिले। WWE Raw के एपिसोड में कुछ बेहतरीन और रोचक चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच कुछ जगहों पर WWE ने अपने सभी फैंस को थोड़ा निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर का प्रोमो View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में देखने को मिली। ड्रू मैकइंटायर काफी गुस्से के साथ रिंग में आए और सीएम पंक पर निशाना साधा। बाद में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर जल्द ही कब्जा करने की बात कही। उनके सैगमेंट में डेमियन प्रीस्ट का दखल देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट को डरपोक बताया। बाद में प्रीस्ट ने मैकइंटायर द्वारा WrestleMania XL में की गई गलती को लेकर बात की। दोनों ने इस सैगमेंट में अपने कैरेक्टर को सूट करने वाली बात बोली, इससे सैगमेंट बहुत रोचक बन पाया। डेमियन यहां मैकइंटायर को भविष्य में वर्ल्ड टाइटल मैच देने के लिए राजी हो गए। 1- बुरी बात: गुंथर vs कोफी किंग्सटन मैच को WWE Raw के मेन इवेंट में बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postगुंथर और कोफी किंग्सटन के बीच King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच देखने को मिला। कई फैंस को लगा था कि दोनों ही रेसलर्स के बीच मेन इवेंट में मैच होगा लेकिन कंपनी द्वारा जे उसो और इल्या ड्रैगूनोव के बीच हुए मुकाबले को यह स्पॉट दिया गया। उसो और ड्रैगूनोव का मैच ठीक रहा लेकिन गुंथर और किंग्सटन ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों के बीच प्रीमियम लाइव इवेंट के लेवल का मैच बुक किया गया। ऐसे में इन दोनों स्टार्स को शो के शुरुआती एक घंटे में बुक करने के बजाय मेन इवेंट में जगह दी जाती, तो इस हफ्ते का मेन इवेंट ज्यादा बेहतर बन पाता। 2- अच्छी बात: WWE सुपरस्टार चैड गेबल का कैरेक्टर वर्क View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल पिछले कुछ महीनों में फैंस के पसंदीदा स्टार बन गए थे। हर कोई उन्हें पुश मिलते हुए देखना चाहता था। जब चैड ने हील टर्न लिया, तो सभी के मन में सवाल था कि उनका कैरेक्टर किस तरह से प्रभावित कर पाएगा। चैड अब खुद को एक बड़ा हील दिखाने के लिए अपने साथियों को ही निशाना बना रहे हैं। इस हफ्ते वो मैक्सिन डुप्री पर हार को लेकर गुस्सा हुए। वो अकीरा टोज़ावा और ओटिस की अपने-अपने मैचों में हार पर भी निराश हुए। बाद में जब सैमी ज़ेन ने गेबल पर हमला किया, तो उन्होंने इस बात का गुस्सा ओटिस पर निकाला और थप्पड़ जड़ दिया। इससे बतौर हील उनका कद बढ़ गया है। फैंस को जरूर उनका कैरेक्टर वर्क पसंद आ रहा होगा। 2- बुरी बात: WWE फैंस को गुंथर vs इल्या ड्रैगूनोव के लिए इंतजार करना पड़ेगाWWE ने जब King of the Ring टूर्नामेंट के ब्रैकेट का ऐलान किया था, तब से फैंस को उम्मीद थी कि इल्या ड्रैगूनोव और गुंथर के बीच आखिर मेन रोस्टर पर एक मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच डेवलपमेंटल ब्रांड और इंडिपेंडेंट सर्किट पर कई जबरदस्त मैच हुए हैं। गुंथर ने जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। इल्या को सेमीफाइनल में जाने के लिए जे उसो को हराना था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। चौंकाने वाली बात यह थी कि मुकाबले से थोड़े समय पहले बैकस्टेज ड्रैगूनोव और गुंथर का कंफ्रंटेशन दिखाया गया था। WWE ने दोनों के बीच मैच टीज़ किया लेकिन जे उसो ने जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुंथर और इल्या के मैच के लिए सभी को अब लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।