WWE Raw का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली और इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के शुरुआती सैगमेंट में वो नजर आए थे। वहीं, शो का अंत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच से हुआ। इसके अलावा NXT सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा (Tomasso Ciampa) ने शो में नजर आकर सभी को चौंका दिया।साथ ही, इस हफ्ते Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट, एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और लीटा के बीच Elimination Chamber में होने जा रहे मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिला। हालांकि, इस हफ्ते Raw के एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आईं कुछ अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE Raw की बुरी बात: रिया रिप्ली का गौंटलेट मैच नहीं जीत पाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते विमेंस Elimination Chamber मैच में मौजूद सुपरस्टार्स रिया रिप्ली, निकी A.S.H, लिव मॉर्गन, डूड्रॉप और बियांका ब्लेयर ने गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया। रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने इस मैच की शुरुआत की थी। इस मैच में रिया रिप्ली से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी और इस मैच में रिया ने लिव मॉर्गन, डूड्रॉप और निकी A.S.H को एलिमिनेट किया था।WWE@WWEEST! EST! EST!@BiancaBelairWWE#WWERaw8:21 AM · Feb 15, 2022743195EST! EST! EST!@BiancaBelairWWE#WWERaw https://t.co/zioqTyrROyहालांकि, इस मैच में अंत में एंट्री करने वाली बियांका ब्लेयर ने रिया रिप्ली को हराकर गौंटलेट मैच जीत लिया था। इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने की वजह से रिया की जीत होनी चाहिए थी और उनकी जीत नहीं होना बड़ी गलती थी। देखा जाए तो रिया रिप्ली ने हाल ही में टैग टीम डिवीजन से सिंगल्स डिवीजन में कदम रखा है और इस बड़ी जीत से उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी फायदा हो सकता था।