WWE Raw Best & Worst (16 September 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा बैड ब्लड (Bad Blood 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई। इसी बीच कुछ बेहतरीन मैचों का आयोजन किया गया। देखा जाए तो कुल मिलाकर पिछले कुछ हफ्तों की तरह यह शो भी देखने लायक साबित हुआ। Raw में हुई कुछ चीज़ों को फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया और उनकी तारीफ हुई। इसी बीच कुछ जगहों पर WWE ने अपनी बुकिंग द्वारा थोड़ा भी निराश किया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का तबाही मचाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त तरीके से तबाही मचाई। दोनों ही रेसलर्स ने मैच शुरू होने से पहले एक-दूसरे की हालत खराब की। इसी बीच रिंग रोप टूट गई। इसके अलावा ब्रॉन्सन ने एक फैन को ब्रॉन स्ट्रोमैन पर पटक दिया।बाद में दोनों को अलग किया गया लेकिन वो बैकस्टेज फिर लड़ते हुए नज़र आए। इसी बीच रीड का स्ट्रोमैन को टेबल पर धराशाई करना जबरदस्त रहा। बाद में दोनों ही एक प्लायवुड की दीवार तोड़ते हुए दूसरे रूम में जा गिरे। दोनों ने यहां तहलका मचाकर शो में चार चांद लगा दिए।1- बुरी बात: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का फिर पीछे हटना View this post on Instagram Instagram Postगुंथर की इस समय सैमी ज़ेन के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। सैमी लगातार दो हफ्तों से गुंथर को मैच के लिए ललकार रहे थे लेकिन अभी तक रिंग जनरल ने इसे नज़रअंदाज किया। इस हफ्ते भी सैमी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने को लेकर बात की। इसी बीच गुंथर ने आकर उनसे बात नहीं की, बल्कि उनके साथी लुडविग काइजर आए।दोनों के बीच बहस हुई और फिर गुंथर ने एंट्री की। इसी बीच बवाल मचा और गुंथर ने फिर से मैच के लिए मना कर दिया। यह चीज़ काफी निराशाजनक रही। इससे वर्ल्ड टाइटल और चैंपियन दोनों का कद काफी ज्यादा कम हो रहा है। गुंथर का डॉमिनेंट स्टार होने के बावजूद सैमी के चैलेंज से पीछे हटना अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है।2- अच्छी बात: WWE दिग्गज सीएम पंक का प्रोमो सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक ने जबरदस्त प्रोमो कट किया। उन्होंने शो की शुरुआत की और बताया कि उनके रेसलिंग करियर में अभी कई मैच बाकी हैं। इस बीच मैकइंटायर के साथ अपनी दुश्मनी को लेकर उन्होंने बात की और खुद पर कुछ हफ्ते पहले हुए जानलेवा हमले का जिक्र किया।उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बहन उन्हें Hell in a Cell मैच लड़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद वो पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को हराने के लिए किसी भी हद तक जाने का दावा किया। उनका यह सीरियस प्रोमो काफी बेहतरीन रहा।2- बुरी बात: WWE Raw में दोनों विमेंस डिवीजन के मैचों का एक जैसा अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में विमेंस डिवीजन के दो मैच देखने को मिले। इन दोनों ही मुकाबलों का अंत एक जैसा रहा। पहले नटालिया और ज़ोई स्टार्क आमने-सामने आईं, जहां उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में नटालिया ने रोलअप की मदद से स्टार्क को पराजित कर दिया।बियांका ब्लेयर और इयो स्काई का मैच हुआ। यह भी रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन रहा लेकिन इसका भी उसी तरह से रोलअप द्वारा अंत हो गया। यह काफी निराशाजनक चीज़ रही। WWE ने अपने विमेंस डिवीजन के मैचों को अलग बनाने की मेहनत नहीं की और एक जैसा अंत बुक कर दिया, जो कई लोगों को काफी खराब लगा।