WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। कई अच्छे मैच शो में देखने को मिले और सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। फास्टलेन (Fastlane 2023) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया गया। यह शो उम्मीद से जरूर बेहतर साबित हुआ।WWE Raw का यह एपिसोड कई तगड़ी चीज़ों से जरूर भरा हुआ था लेकिन कई जगहों पर फैंस को बुकिंग के मामले में थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच और Johnny Gargano का रिटर्न View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में टॉमैसो चैम्पा और गुंथर का आमना-सामना देखने को मिला। दोनों ने अपने इस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच को खास बनाया। WWE ने मुकाबले को पर्याप्त समय दिया और इसी वजह से यह बहुत खास बना। अंत में गुंथर ने सबमिशन में चैम्पा को फंसाकर जीत दर्ज की।मैच के बाद चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। चैम्पा पर इम्पीरियम के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने हमला किया। जॉनी गार्गानो ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए हील स्टार्स की हालत खराब की। जॉनी ने चैम्पा के साथ मिलकर अपना बेहतरीन फिनिशर लगाया। मैच और जॉनी के रिटर्न ने जरूर शो को खास बनाने में मदद की।1- बुरी बात: चेल्सी ग्रीन की बतौर चैंपियन हार View this post on Instagram Instagram Postचेल्सी ग्रीन के पास इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है। हालांकि, बतौर चैंपियन ग्रीन की लगातार हार हो रही है और यह खराब चीज़ है। इस हफ्ते चेल्सी का टेगन नॉक्स के खिलाफ मैच देखने को मिला। नॉक्स ने काफी आसानी से चेल्सी को पराजित कर दिया।चेल्सी ग्रीन के पास काफी टैलेंट है और अभी वो चैंपियन भी बनी हुई हैं। ऐसे में उन्हें इस तरह से हार के लिए बुक करना खराब चीज़ है। इससे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का कद कम हो रहा है। WWE को अपने मौजूदा चैंपियंस की बुकिंग हमेशा ही सोच-समझकर करनी चाहिए।2- अच्छी बात: जजमेंट डे में थोड़ी दरार आना View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे फैक्शन हमेशा से काफी चर्चा का विषय रहा है। इस ग्रुप के सभी सदस्य जब स्क्रीन पर आते हैं, तो हर कोई उनके अगले कदम के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहता है। WWE Raw के एपिसोड में फैक्शन में चीज़ें थोड़ी खराब होती हुई नज़र आई।रिया रिप्ली का डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो दोनों पर गुस्सा फूटा। अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता है। प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच अनबन रही थी लेकिन अब वो खत्म हो गई है। रिया की ओर से सख्त रवैया अपनाना चौंकाने वाली चीज़ है। इससे जजमेंट डे में थोड़ी दरार देखने को मिली और कहानी पहले के मुकाबले रोचक बन गई है।2- बुरी बात: केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का शो में नज़र नहीं आना View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन दोनों ही Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। दोनों इस हफ्ते शो का हिस्सा नहीं बने और यह काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ रही। रेड ब्रांड में कुछ रोचक चीज़ें जरूर देखने को मिली लेकिन अगर केविन और सैमी इसका हिस्सा होते, तो एपिसोड ज्यादा बेहतर बन पाता।WWE ने इसी बीच केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के शो में नज़र नहीं आने का कारण भी बताया। Fastlane 2023 में भी यह दोनों रेसलर्स हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में उनके फैंस को शायद यह चीज़ पसंद नहीं आई होगी। केविन और सैमी फैन फेवरेट स्टार हैं और वो हमेशा ही प्रशंसकों द्वारा बेहतरीन रिएक्शन निकालने में सफलता प्राप्त करते हैं। उनका WWE Raw में नहीं आना खराब चीज़ रही।