WWE Raw Best & Worst (2 September 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन साबित हुआ। यह बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) के सफल आयोजन के बाद रेड ब्रांड का पहला शो था। WWE ने इसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। इसी वजह से Raw में कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। रेड ब्रांड के इस शो में कई चीज़ें ऐसी रही, जिन्होंने फैंस को बहुत प्रभावित किया। इसी बीच कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन जारी रखना View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Bash in Berlin में मैच हुआ था, जिसमें बेस्ट इन द वर्ल्ड जीत गए थे। दोनों स्टोरीलाइन के दौरान एक-एक मैच जीतने में सफल हुए हैं। यही कारण है कि फैंस उनके बीच तीसरा मैच देखना चाहते थे।पंक का Bash in Berlin के बाद गुंथर को धमकी देना और Raw में भी ऐसा करना, इस बात के संकेत दे रहा था कि शायद मैच नहीं होगा। हालांकि, ऐसा नहीं है क्योंकि ड्रू मैकइंटायर ने Raw में सीएम पंक पर बुरी तरह हमला कर दिया। अब उनकी स्टोरीलाइन जारी रहेगी और उनके बीच Bad Blood में मैच हो सकता है।1- बुरी बात: WWE Raw के मेन इवेंट द्वारा किसी स्टोरीलाइन में सुधार नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में जे उसो और डेमियन प्रीस्ट ने मिलकर फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का सामना किया। यह मैच काफी जबरदस्त रहा लेकिन इस मुकाबले द्वारा किसी भी स्टोरीलाइन में सुधार नहीं आया। अमूमन मेन इवेंट में उन चीज़ों को बुक किया जाता है, जिनसे किसी अहम फ्यूड पर बहुत फर्क पड़े।Raw में भले ही चारों सुपरस्टार्स ने टैग टीम मैच को अपने मूव्स द्वारा खास बनाया लेकिन अगर इससे किसी तरह का स्टोरीलाइन प्रोग्रेशन होता, तो अच्छी चीज़ रहती। रिया और लिव का कंफ्रंटेशन चर्चा का विषय जरूर था लेकिन इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि Raw के शुरुआती सैगमेंट में WWE ने उनकी स्टोरीलाइन को बिल्ड कर लिया था।2- अच्छी बात: सैमी ज़ेन का वापसी करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन पिछले कुछ समय से ब्रेक पर थे लेकिन Raw में उनकी वापसी देखने को मिली। उन्हें देखकर सभी हैरान थे क्योंकि किसी को उनके नज़र आने की उम्मीद नहीं थी। ज़ेन ने वापस आकर सीधा मेन इवेंट स्टोरीलाइन में कदम रखा, जो सही मायने में एक शानदार चीज़ है। उन्होंने गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया।गुंथर ने पहले इससे इंकार कर दिया था लेकिन बाद में सैमी ज़ेन ने जिस तरह से प्रोमो कट करके रिंग जनरल पर अपनी WrestleMania XL में जीत का जिक्र किया। ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते गुंथर किसी तरह से सैमी पर हमला करते हुए उनके चैलेंज का जवाब दे सकते हैं। फैंस यह मैच जरूर देखना चाहेंगे।2- बुरी बात: WWE दिग्गज शेमस और पीट डन की स्टोरीलाइन को लंबा खींचना View this post on Instagram Instagram Postशेमस और पीट डन के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। उनके बीच पहले ही एक प्रॉपर मैच देखने को मिल चुका है। इसमें शेमस ने क्लीन तरीके से डन को हरा दिया था। ऐसे में पीट का Raw में आकर शेमस की आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच में हार का कारण बनने का कोई मतलब नहीं बनता था।बता दें कि पीट डन इस समय NXT में ट्रिक विलियम्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और WWE उसपर ध्यान भी दे रहा है। ऐसे में डन को किसी एक ही ओर फोकस करने देना अच्छा फैसला होता। उनका शेमस से हारने के बावजूद उनके खिलाफ स्टोरीलाइन को लंबा खींचना खराब चीज़ है।