WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस शो में कुछ शानदार मैचों का आयोजन किया गया और सैगमेंट्स भी बहुत ही अच्छे साबित हुए। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के बाद भी WWE ने हाइप को जारी रखा और कुल मिलाकर फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की।हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ें बहुत ही रोचक रही और कुछ में फैंस को जरूर ही निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: सैमी ज़ेन का सैगमेंट और अपने देश में मैच जीतनाAlastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2When Sami Zayn and Kevin Owens challenges for the tag titles they're gonna make sure it's the best tag titles story at Wrestlemania in a long time #WWERaw9712When Sami Zayn and Kevin Owens challenges for the tag titles they're gonna make sure it's the best tag titles story at Wrestlemania in a long time #WWERaw https://t.co/rIwZbKtNh4Raw के एपिसोड का आयोजन कनाडा में ही देखने को मिला था। सैमी ज़ेन ने शो की शुरुआत की और फैंस ने उन्हें जमकर चीयर किया। बाद में उनका केविन ओवेंस के साथ एक अच्छा सैगमेंट देखने को मिला। WWE ने उनकी रोचक स्टोरीलाइन को जारी रखा। सैगमेंट के अंत में केविन चले गए।बाद में सैमी भी बैकस्टेज जाने लगे और इसी बीच बैरन कॉर्बिन ने आकर उनपर हमला किया। दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। सैमी ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने देश में बड़ी जीत दर्ज की। सैमी की Elimination Chamber 2023 में हार से फैंस खुश नहीं थे लेकिन शायद यह जीत फैंस को पसंद आई होगी।1- बुरी बात: ऐज का मेन इवेंट में चैंपियनशिप नहीं जीतनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm running out of time." - EdgeWe're not ready. #WWERaw #WWE42150"I'm running out of time." - EdgeWe're not ready. 💔😢#WWERaw #WWE https://t.co/YEYV6P6vdAऐज और ऑस्टिन थ्योरी के बीच Raw के मेन इवेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी तगड़ा रहा और दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर इस मुकाबले को खास बनाने की कोशिश की। फैंस यहां ऐज को जीतते हुए देखना चाहते थे क्योंकि 2020 में वापसी के बाद से ऐज ने कोई चैंपियनशिप नहीं जीती थी।Raw में लग रहा था कि आखिर ऐज की जीत होगी और वो चैंपियन बनेंगे। हालांकि, फिन बैलर की इंटरफेरेंस के कारण ऐज को नुकसान हुआ और ऑस्टिन थ्योरी ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। फैंस ऐज का बतौर चैंपियन रन देखना चाहते थे लेकिन शायद अभी फैंस को थोड़े समय तक रुकना होगा। दिग्गज की हार काफी चौंकाने वाली रही। 2- अच्छी बात: लीटा और बैकी लिंच का बतौर टीम साथ काम करनाAngelina@_lynchslaughbecky lynch and lita going to eat this. #WWERaw6918becky lynch and lita going to eat this. #WWERaw https://t.co/lfsTqBFZtORaw के एपिसोड में एक तगड़ी टीम का फॉर्मेशन देखने को मिला। दरअसल, बैकी लिंच ने बेली के सैगमेंट में दखल दिया और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की बात की। वो अपनी पार्टनर के रूप में WWE दिग्गज लीटा को लेकर आईं। दोनों ही इतिहास की सबसे जबरदस्त विमेंस सुपरस्टार्स में गिनी जाएंगी।ऐसे में दो दिग्गजों को बतौर टीम साथ में बुक करना रोचक चीज़ है। साथ ही वो अलग-अलग जनरेशन की हैं और ऐसे में उनका तालमेल देखने लायक रहेगा। बैकी लिंच और लीटा की जोड़ी को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है और अब फैंस उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियंस के तौर पर देखना चाहते हैं।2- बुरी बात: ओमोस vs ब्रॉक लैसनर मैच प्लान करनाDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoOmos just issued a challenge to Brock Lesnar for Wrestlemania "show up next week to accept the challenge in person," said MVP.UMMMMMMMMM WHAT. LOL #WWERAW51828Omos just issued a challenge to Brock Lesnar for Wrestlemania "show up next week to accept the challenge in person," said MVP.UMMMMMMMMM WHAT. LOL #WWERAW https://t.co/JnMvxidmlGब्रॉक लैसनर को Raw में एक बड़ा चैलेंज मिला। दरअसल, MVP ने एक बैकस्टेज सैगमेंट में ओमोस की ओर से ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 39 में मैच लड़ने का चैलेंज दे दिया। दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स हैं लेकिन फैंस इन दोनों को आमने-सामने अभी नहीं देखना चाहते हैं।ब्रॉक और बॉबी की दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। साथ ही गुंथर और लैसनर का मैच लगातार चर्चा का विषय था। WWE ने इन दोनों मैचों में से किसी को बुक करने के बजाय ओमोस के खिलाफ ब्रॉक को बुक करने का प्लान बनाया। यह सही मायने में काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ रही।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।