WWE Raw Best & Worst (21 October 2024): WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में हुई और अंत में भी फैंस का ध्यान खींचा। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) के लिए हाइप तैयार की गई। Raw के एपिसोड में हुई ज्यादातर चीजें जबरदस्त रही लेकिन कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों पर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: जे उसो के लिए रोमन रेंस के साथ रीयूनियन की राह आसान होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच बढ़िया रहा और सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन के कारण जे अपने टाइटल को गंवा बैठे। पहले जे के पास सोलो के खिलाफ जाने का कोई कारण नहीं था लेकिन अब उनके पास इसके लिए एक बड़ी वजह है।जे उसो इसी वजह से आने वाले समय में रोमन रेंस और जिमी उसो के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं। यह एंगल Raw में काफी अच्छे से प्लान किया गया। रोमन और जिमी के साथ-साथ जे के दुश्मन भी अब सोलो ही हैं। इसी वजह से उनके रीयूनियन का अच्छा सेंस बनेगा। साफ तौर पर WWE ने इस एंगल को बढ़िया तरह से अप्लाई किया।1- बुरी बात: WWE Raw में AOP का हार जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए चल रहे टूर्नामेंट के पहले राउंड के दो मैच हुए। AOP ने इसी बीच न्यू डे का सामना टैग टीम मैच में किया। यह मैच काफी जबरदस्त था और यहां ऑथर्स ऑफ पेन को जीत दर्ज करने के लिए बुक करना चाहिए था।AOP को वापसी के बाद से बड़े मौके नहीं मिले हैं, दूसरी ओर न्यू डे एक दिग्गज टैग टीम जोड़ी है। वो कई बार टैग टीम टाइटल जीत चुके हैं। इसी वजह से एकम और रेज़ार को आगे लाने और बड़ी जीत दिलाने का Raw में सबसे अच्छा मौका था। हालांकि, WWE ने उन्हें हार के लिए बुक किया, जो बेहद निराशाजनक बात रही।2- अच्छी बात: WWE Raw में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड का ब्रॉल View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड की शुरुआत ही ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस के जबरदस्त ब्रॉल से देखने को मिली। सैथ ने रीड पर बैकस्टेज हमला किया और फिर उन्हें रिंग में बुलाया। दोनों ने यहां बवाल मचाया और ऑफिशियल्स ने उन्हें अलग किया। इसके बाद भी दोनों बैकस्टेज ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए।एडम पीयर्स अंत में दोनों से परेशान हो गए और इसी वजह से उन्होंने रीड और रॉलिंस के बीच Crown Jewel 2024 के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया। Raw में मेन इवेंट मैच के अलावा सैथ और ब्रॉन्सन का एंगल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय साबित हुआ। देखा जाए तो यह काफी अच्छी बात है।2- बुरी बात: WWE Raw में विमेंस टैग टीम मैच का नो कॉन्टेस्ट से अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में विमेंस डिवीजन का एक मैच देखने को मिला। राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन ने टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल का सामना किया। यह मैच काफी अच्छी तरह आगे जा रहा था और डैमेज कंट्रोल का पलड़ा भारी था। इसी बीच इयो स्काई की जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड के साथ झड़प हुई।लैश लैजेंड ने इसी बीच स्काई पर हमला कर दिया और मैच का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत हो गया। यह बात काफी निराशाजनक रही, क्योंकि शो में विमेंस डिवीजन का सिर्फ एक मैच हुआ और उसका अंत भी इस तरह का रहा। इस तरह से मैच का अंत करने पर दोनों टीमों को फायदा नहीं हुआ।