इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ WWE फैंस के लिए काफी दुख भरी रही क्योंकि आज फैंस को ये पता रोमन रेंस को ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) है और इस कारण उन्होंने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कंपनी को वापस दे दिया और कुछ समय तक WWE को भी छोड़ दिया। यह जानकर फैंस को थोड़ी राहत ज़रूर मिली कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और इस बीमारी के ठीक होने के बाद एक बार फिर कंपनी में अपनी वापसी करेंगे।हालांकि बाद में हमें काफी अच्छी चीज़ें भी देखने को मिली और आखिरी के मैं इवेंट में हमें काफी चौंकाने वाला पल देखने को मिला।पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले इस हफ्ते की रॉ थोड़ी अच्छी थी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ चीज़ें अच्छी नहीं हुईं। आइये जानें इस शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें।#1 बुरी: रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस दीआपने देखा होगा की हमेशा से इस कॉलम में सबसे पहले हम अच्छी चीज़ के बारे में बात करते हैं जिसके बाद बुरी के बारे में कुछ कहते हैं। आज रोमन रेंस को सम्मान देते हुए इस स्लाइड को बुरी चीज़ से शुरू करेंगे।यह काफी दुखी सैगमेंट था जहाँ पर रोमन रेंस ने आकर अपनी बीमारी के बारे में बताया और अपनी चैंपियनशिप को WWE को सौंप दिया। रिंग के बीचो बीच इन्होंने अपने टाइटल को वापस दिया और इस सैगमेंट का सबसे दुखी पल वो था जब द शील्ड ने भाईचारे का संदेश फैलाया और इस दौरान सैथ रॉलिंस की आँखों से आँसू भी गिर रहे थे।His real name is Joe & he’s a stand up guy! Inside the ring one of the best I’ve battled with. Outside the ring one of the most genuine people I have ever met & learned from. See you soon good brother #ThankYouRoman ( ..and he smells great)— Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) October 23, 2018यह सब देखकर शायद ही कोई रैसलिंग फैन होगा जिसे बुरा ना लगा हो लेकिन जो भी हो ये सैगमेंट इस शो के कुछ अच्छे पलों में से एक था। हम उम्मीद करते हैं की रोमन रेंस जल्द से जल्द इस बीमारी के पीछा छुड़ा के एक बार फिर रिंग में अपनी वापसी करें और वापस से अपना कमाल दिखाएं।