WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने इस हफ्ते शो में शानदार मैच बुक किए और सैगमेंट्स भी देखने लायक रहे। Raw का आखिरी एपिसोड फैंस को अच्छा लगा था और यह उससे बेहतर रहा। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया।हर हफ्ते Raw का एपिसोड देखने को मिलता है। इस दौरान कुछ चीज़ें फैंस को पसंद आती है और कई प्रशंसकों को एपिसोड के बारे में अच्छी नहीं लगती है। इस हफ्ते भी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी और बैकी लिंच-लीटा की जीतDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoBecky Lynch and Lita are the NEW WWE Women's Tag Team Champions! Plus we also saw Trish Stratus return and helped them out against Damage Ctrl! #WWERAW65583Becky Lynch and Lita are the NEW WWE Women's Tag Team Champions! Plus we also saw Trish Stratus return and helped them out against Damage Ctrl! #WWERAW https://t.co/i7JNE0yGLURaw के एपिसोड का मेन इवेंट धमाकेदार रहा। दरअसल, बैकी लिंच और लीटा का डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई और डकोटा काई के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस ने चौंकाने वाली वापसी की और आकर बेली पर हमला किया।उन्होंने अंत में बेली को मैच में इंटरफेयर करने से रोका। इसका फायदा बैकी लिंच और लीटा को मिला। लीटा ने स्काई पर अपना फिनिशर लगाकर पिन किया और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। फैंस इन दोनों को चैंपियंस बनते हुए देखकर खुश हो गए। साथ ही ट्रिश की वापसी ने भी सभी का दिल जीता।1- बुरी बात: ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच बुक करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Excitement levels for Brock Lesnar vs Omos on a scale of 1-10? #WWERaw #WWE45740Excitement levels for Brock Lesnar vs Omos on a scale of 1-10? ⬇️#WWERaw #WWE https://t.co/CDYxNTQ9yoब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच WrestleMania 39 के लिए मैच तय हो गया है। फैंस इस मैच के ऐलान से ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। हर कोई लैसनर को बॉबी लैश्ले या गुंथर के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहता था। साथ ही कुछ महीनों से ओमोस को अच्छी तरह पुश नहीं दिया जा रहा था।अचानक उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में बुक करना अजीब चीज़ रही। WWE का यह निर्णय सही मायने में निराशाजनक रहा। WWE ने लैसनर और ओमोस के मैच को बिल्ड करने में जल्दबाजी कर दी है और यह चीज़ प्रशंसकों को पसंद नहीं आई।2- अच्छी बात: द ब्लडलाइन vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मैचCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraStreet Profits vs Jimmy Uso and Solo Sikoa starts #WWERaw4514Street Profits vs Jimmy Uso and Solo Sikoa starts #WWERaw https://t.co/kCEh5ETI1uद ब्लडलाइन के जिमी उसो और सोलो सिकोआ के मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इंटरफेयर किया। बाद में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उनपर हमला किया और टैग टीम मैच देखने को मिला। द ब्लडलाइन के सदस्यों ने इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। बेबीफेस स्टार्स ने भी प्रभावित किया।अंत में सोलो सिकोआ ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच भी माना जा सकता है। WWE ने इस मैच को Raw की शुरुआत में बुक किया था और इस मुकाबले द्वारा फैंस पूरे एपिसोड के लिए हाइप हो गए थे। WWE को इस तरह के मैच लगातार बुक करने चाहिए।2- बुरी बात: इलायस की बहुत जल्दी हार होनाWWE on BT Sport@btsportwweBobby made quick work of Elias! #WWERAW6419Bobby made quick work of Elias! 😤#WWERAW https://t.co/yimU8VcP5BRaw के एपिसोड में इलायस को एक जॉबर की तरह बुक किया गया। पिछले हफ्ते लैश्ले ने उनपर बुरी तरह हमला करके उन्हें कमजोर दिखाया था। इस हफ्ते यह चीज़ जारी रही। WWE ने इलायस और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच बुक किया। यह मुकाबला बहुत ही जल्दी खत्म हो गया।यह चीज़ फैंस को शायद पसंद नहीं आई होगी। बॉबी ने बहुत आसानी से इलायस को हरा दिया और वो इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। यह सही मायने में खराब चीज़ है। इलायस बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं लेकिन देखकर लग रहा है कि WWE ने उन्हें पुश नहीं देने का मन बना लिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।