WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का ड्राफ्ट (Draft) स्पेशल एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। WWE ने इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किए। Backlash 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। इसके साथ ही ड्राफ्ट द्वारा कई सुपरस्टार्स को दूसरे शो में शामिल किया गया, तो कुछ का मेन रोस्टर कॉलअप देखने को मिला। WWE Raw के इस एपिसोड से फैंस को कुछ जबरदस्त चीज़ें होने की उम्मीद थी। कंपनी लगभग सफल हो गई लेकिन कुछ जगहों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। मैकइंटायर को यह चीज़ पसंद नहीं आई कि पंक को उनसे पहले ड्राफ्ट किया गया। इसके बाद उन्होंने स्टेज एरिया पर आकर बेस्ट इन द वर्ल्ड पर निशाना साधा। सीएम पंक एरीना के टॉप एरिया में बैठे हुए थे। स्कॉटिश स्टार गुस्से में वहां गए और फिर सीएम पंक ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने यहां जबरदस्त प्रोमो कट करके मैकइंटायर पर निशाना साधा और उनकी जमकर बेइज्जती की। यह पूरा सैगमेंट ही शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक साबित हुआ। 1- बुरी बात: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की WWE Backlash 2024 से पहले हार View this post on Instagram Instagram Postजे उसो और डेमियन प्रीस्ट के बीच Backlash 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत जयदा उत्साहित हैं। डेमियन प्रीस्ट को बड़े इवेंट से कुछ दिन पहले हार का सामना करना पड़ा, जो एक अच्छी चीज़ नहीं है। जजमेंट डे का Raw में जे उसो, एंड्राडे और रिकोशे के खिलाफ मैच हुआ था। मैच में डेमियन प्रीस्ट का प्रदर्शन बढ़िया रहा लेकिन बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन उन्हें हार के लिए बुक करना खराब चीज़ है। कंपनी को अपने टॉप चैंपियन को साप्ताहिक शोज़ के दौरान जरूर जीत के लिए बुक करते हुए बेहतर दिखाना चाहिए। इस मामले में WWE से जरूर गलती हुई। 2- अच्छी बात: WWE Draft की नाईट 2 ज्यादा बेहतर रही View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा ड्राफ्ट की प्रक्रिया शुरू हुई थी। उस शो में 4 राउंड्स देखने को मिले थे लेकिन फैंस को यहां उतना मजा नहीं आया। ज्यादातर स्टार्स अपने शो में ही बने रहे और कुछ उतने बड़े शॉक्स भी देखने को नहीं मिले। SmackDown के बाद फैंस ने WWE की जमकर आलोचना की थी। Raw में कंपनी ने अपनी गलती को सुधारा और इसके बाद चीज़ों में बदलाव देखने को मिला। रेड ब्रांड के शो में ड्राफ्ट पिक्स काफी जबरदस्त रही। ज्यादातर स्टार्स अपने शो पर रहे लेकिन कुछ रोचक शेकअप देखने को मिले। इसी बीच NXT के कई बड़े और चर्चित नामों का कॉलअप हुआ। 2- बुरी बात: WWE Backlash 2024 के लिए किसी मैच का ऐलान नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Backlash 2024 के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह फ्रांस में होने वाला पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है। इसके लिए 5 मैच ऑफिशियल हो गए हैं। Backlash से पहले यह रेड ब्रांड का आखिरी शो था। WWE ने स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई लेकिन इसी बीच इवेंट के लिए किसी चीज़ का ऐलान देखने को नहीं मिला। WWE Raw में सैमी ज़ेन, चैड गेबल और ब्रॉन्सन रीड की आईसी टाइटल के लिए स्टोरीलाइन चल रही है। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन भी एक फ्यूड का हिस्सा हैं। WWE के पास Backlash के लिए इन दोनों या इसमें से किसी मुकाबले को बुक करने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ रही।