WWE Raw, 30 दिसंबर 2024: 2 सबसे अच्छी और बुरी चीजें जो इस हफ्ते के एपिसोड में देखने को मिलीं

Ujjaval
WWE Raw में वर्ल्ड चैंपियन नहीं थे (Photo: Gunther Instagram & WWE.com)
WWE Raw में वर्ल्ड चैंपियन नहीं थे (Photo: Gunther Instagram & WWE.com)

WWE Raw Best & Worst (30 December 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी अच्छा रहा। 2024 का यह आखिरी Raw था और WWE ने इसे शानदार मैचों द्वारा रोचक बनाने की कोशिश की। शो में कुछ बड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। रेड ब्रांड में कुछ चीजों ने बेहद प्रभावित किया और कुछ ने फैंस को थोड़ी निराशा दी। इस आर्टिकल में हम WWE Raw की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों बातों पर नज़र डालेंगे।

Ad

1- WWE Raw की अच्छी बात: सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच प्रोमो सैगमेंट

Ad

WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मेन इवेंट में शानदार प्रोमो देखने को मिला। सैथ ने पंक को दोबारा 10 साल के लिए बाहर करने की बात कही। इसके बाद पंक ने सैथ पर निशाना साधा और उनकी चोट का मजाक उड़ाया। सैथ ने बेस्ट इन द वर्ल्ड के WWE के खिलाफ होने के बारे में बात की।

सैथ रॉलिंस ने बताया कि किस तरह से पंक को आखिर WWE में ही आना पड़ा। सीएम पंक ने सैथ को बेइज्जती करते हुए उन्हें हराने का दावा किया। बाद में विजनरी ने पंक को कैंसर बताकर उन्हें WWE से अलग करने की बात कही। देखा जाए, तो दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधने और मैच हाइप करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

1- बुरी बात: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का नज़र नहीं आना

Ad

WWE Raw के एपिसोड में गुंथर नज़र नहीं आए। Saturday Night's Main Event के बाद से ही गुंथर एक्शन से दूर हैं। पिछले दो हफ्ते से वो नहीं दिखाई दिए हैं। उनके पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और इसके बावजूद उनका टीवी से दूर होना खराब बात है। गुंथर Raw के Netflix किकऑफ शो का हिस्सा थे।

रिंग जनरल इसके अलावा लाइव इवेंट में भी मैच लड़ रहे हैं। उनका Raw के शोज़ को मिस करना सभी की समझ के परे है। वो ब्रांड के मुख्य चैंपियन हैं और वो शो का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें लगातार एपिसोड का हिस्सा बनना चाहिए लेकिन वो एक्शन से दूर हैं। यह साफ तौर पर निराशाजनक बात है।

2- अच्छी बात: WWE Raw में चैड गेबल vs ओटिस मैच

Ad

WWE Raw के एपिसोड के सबसे अच्छे मैचों की बात की जाए, तो इसमें ओटिस vs चैड गेबल सबसे ऊपर रहने वाला है। दोनों के बीच महीनों पहले तगड़ी स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। उस समय तो दोनों के बीच मैच नहीं हो पाया लेकिन अब वो आखिर आमने-सामने आए। दोनों ने एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

चैड गेबल ने ओटिस के पैर को निशाना बनाया। बीच में अमेरिकन मेड ने दखल दिया लेकिन ओटिस ने उन्हें संभाला। मैक्सिन डुप्री और आईवी नाइल के बीच रिंगसाइड ब्रॉल हुआ। अंत में डुप्री के दखल से ओटिस का ध्यान भटक गया और गेबल ने उन्हें एंकल लॉक में फंसा लिया। ओटिस ने काफी कोशिश की लेकिन वो अंत में हार मान गए। यह मैच शुरुआत से लेकर अंत तक एकदम जबरदस्त रहा। फैंस उन्हें फिर आमने-सामने देखना चाहेंगे।

2- बुरी बात: लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली का इन-रिंग सैगमेंट नहीं होना

Ad

WWE Raw के Netflix डेब्यू पर लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होने वाला है। दोनों लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में आमने-सामने आने वाली हैं। इस मैच से फैंस को उम्मीद है लेकिन Raw में इसे सही तरह से हाइप नहीं किया गया। लिव और रिया के बीच फैंस को एक प्रोमो सैगमेंट या ब्रॉल की उम्मीद थी।

यह दोनों ही चीजें देखने को नहीं मिली। लिव और रिया का वीडियो पैकेज दिखाया गया लेकिन बड़े चैंपियनशिप मैच को हाइप करने के लिए यह काफी नहीं था। साफ तौर पर महसूस हुआ कि दोनों के बीच रिंग में सैगमेंट होता, तो मैच को ज्यादा हाइप मिलती। इस मामले में WWE ने फैंस को साफ तौर पर निराशा दी है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications