WWE Raw Best & Worst (7 October 2024): WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। यह बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के बाद रेड ब्रांड का पहला एपिसोड रहा। WWE ने इस शो को खास बनाने का प्रयास भी किया। सालों बाद रेड ब्रांड का कोई 2 घंटे का शो देखने को मिला। अब आने वाले कई महीनों तक Raw सिर्फ 2 घंटों का ही रहने वाला है। WWE Raw के एपिसोड में ज्यादातर चीज़ें देखने लायक रही और फैंस इसी वजह से बहुत खुश भी नज़र आए। इसी बीच कुछ मौकों पर सभी को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: गुंथर और सैमी ज़ेन ने बवाल मचाया View this post on Instagram Instagram Postगुंथर और सैमी ज़ेन के बीच WWE Raw के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। यह मैच शुरू से लेकर अंत तक काफी रोचक रहा। गुंथर ने हमेशा की तरह अपना डॉमिनेंट अंदाज दिखाया और बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया। सैमी ज़ेन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। अंत में जब सैमी ने रिंगसाइड पर गुंथर पर एक्सप्लोडर और हैलुवा किक लगाई, तो लगा कि वो जीत जाएंगे। रिंग में भी उन्होंने अपना फिनिशर दिया। हालांकि, जब वो दूसरी बार ऐसा करने गए, तो चीज़ें बदल गई। अंत में गुंथर ने स्लीपर होल्ड की मदद से जीत प्राप्त की और चैंपियनशिप रिटेन रखी। 1- बुरी बात: WWE द्वारा विमेंस डिवीजन का एक ही मैच बुक करनाWWE Raw के एपिसोड में विमेंस डिवीजन का सिर्फ एक मैच देखने को मिला। हमेशा ही Raw की इसलिए तारीफ होती आई है कि विमेंस डिवीजन के आगे आने के बाद यहां 2-3 मैच हर हफ्ते होते थे। हालांकि, Raw के दो घंटे के होते ही विमेंस स्टार्स के समय को काट दिया गया। शो के दौरान कई वीडियो पैकेज और एडवर्टाइजमेंट दिखाए गए। इसके समय को काटकर विमेंस डिवीजन का एक और मैच बुक किया जा सकता था। WWE द्वारा बुक किया गया 10 विमेंस टैग टीम मैच भी उतना कुछ खास नहीं था क्योंकि यह काफी छोटा रहा और चीज़ें काफी जल्दबाजी में हो रही थी।2- अच्छी बात: WWE Raw में शेमस vs पीट डन मैच View this post on Instagram Instagram Postशेमस और पीट डन के बीच WWE Raw में बेहतरीन मैच देखने को मिला। उनके बीच काफी समय से दुश्मनी जारी है और इसके पहले भी उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया है। इसके बावजूद Raw के हालिया शो में हुआ गुड ओल्ड फैशन्ड डॉनीब्रुक मैच सबसे तगड़ा रहा। शेमस और पीट डन ने मैच में अपना ब्रूटल अंदाज दिखाया। उन्होंने शिलैली का उपयोग किया और रिंगसाइड पर मौजूद चीज़ों को भी तबाह किया। अंत में शेमस के हाथ बांध दिए गए। इसके बावजूद उन्होंने पीट डन को हरा दिया। यह मैच शुरू से लेकर अंत तक प्रभावशाली रहा। 2- बुरी बात: WWE Raw में जे उसो और ज़ेवियर वुड्स के बीच छोटा मैच होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में जे उसो और ज़ेवियर वुड्स के बीच मैच हुआ। फैंस को इस आईसी टाइटल मैच से काफी उम्मीदें थी लेकिन यह बेहद निराशाजनक रहा। जे उसो और ज़ेवियर वुड्स दोनों ही तगड़े स्टार्स हैं और रिंग में वो जल्दी हार नहीं मानते हैं। इसी वजह से लगा था कि उनका मैच बेहतरीन रहेगा। इन सभी चीज़ों के बावजूद जे और ज़ेवियर का मैच काफी छोटा रहा। मैच का ज्यादातर समय ब्रेक के बीच चला गया। फैंस को यह चीज़ साफ तौर पर पसंद नहीं आई। मैच के बाद का एंगल बढ़िया था लेकिन पूर्व टैग टीम चैंपियंस को रिंग में ज्यादा समय देना बेहतर होता।