WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। यह शो अपने शानदार इन-रिंग एक्शन लिए जाना जाएगा। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए हाइप बनाई और कुछ बेहतरीन सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE Raw के एपिसोड में कुछ चीज़ों ने सभी फैंस को बहुत ज्यादा खुश कर दिया और कुछ मौकों पर सभी को जरूर थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE Raw की अच्छी बात: Jinder Mahal को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जगह मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने को मिला। जिंदर महल ने यहां दखल दिया और सैथ पर निशाना साधा। उन्होंने खुद की लगातार तारीफ की। उन्होंने सैथ के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए और फिर दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। सैथ का यहां पलड़ा भारी रहा और जिंदर आखिरी मोमेंट पर बचकर निकल गए। जिंदर महल काफी शानदार रेसलर हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से मौके नहीं दिए जा रहे थे। पिछले हफ्ते उन्होंने द रॉक को कंफ्रंट किया और इस हफ्ते वो सैथ रॉलिंस के साथ सैगमेंट में नज़र आए। साफ तौर पर महल को आखिर पुश दिया जा रहा है। अगले हफ्ते वो सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। 1- बुरी बात: कई सारे फिलर मैच बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में कुछ ही चीज़ें बढ़िया रही। शो में हुए जबरदस्त मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छे रहे। इनमें से ज्यादातर मैचों में फैंस को काफी ज्यादा रुचि थी, वहीं कुछ मैच फिलर की तरह महसूस हुए। ऐसा लगा कि ओटिस और आईवार के बीच मैच समय भरने के लिए देखने को मिल रहा है। द मिज़ और जेडी मैकडॉना के मुकाबले में किसी को रुचि नहीं थी। कोफी किंग्सटन और लुडविग काइजर आमने-सामने आए लेकिन इस मैच का अंत डबल काउंटआउट में हो गया। इन सभी मैचों को देखकर ऐसा लगा कि समय भरने के लिए इन्हें बुक किया गया। कंपनी को अपने मुकाबलों को रोचक बनाना होगा। हर हफ्ते ऐसा हुआ, तो शो पर आने वाले समय मे काफी प्रभाव पड़ेगा। 2- अच्छी बात: WWE दिग्गज सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में देखने को मिली। ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट करते हुए पिछले हफ्ते मिली हार को लेकर बात की और बाद में सीएम पंक पर निशाना साधा। इसी के चलते बेस्ट इन द वर्ल्ड ने दखल दिया। दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस देखने को मिली। पंक और मैकइंटायर दोनों ने ही Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ड्रू का बेस्ट इन द वर्ल्ड के साथ सैगमेंट देखने को मिलेगा। दोनों ने इसके द्वारा Royal Rumble मैच को हाइप किया और भविष्य में अपने सिंगल्स मैच की नींव भी रख दी। 2- बुरी बात: मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियन की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के एपिसोड में फिन बैलर और टॉमैसो चैम्पा के बीच मैच देखने को मिला। फिन बैलर मौजूदा टैग टीम चैंपियन हैं और वो Raw के सबसे अहम स्टार्स में से एक हैं। ऐसे में उनका अचानक किसी साधारण सिंगल्स मैच में पिन हो जाना निराशाजनक चीज़ रही। मैच फास्ट पेस एक्शन से भरा हुआ था और इसका अंत भी काफी जल्दी देखने को मिल गया। अंत में चैम्पा ने बैलर को पिन करके हरा दिया। साफ तौर पर WWE DIY vs जजमेंट डे स्टोरीलाइन तैयार करना चाहता है लेकिन इसके लिए कई बेहतरीन तरीके हैं। अपने टॉप चैंपियन को इस तरह पिन होने के लिए बुक करना एक गलत फैसला माना जाएगा।