WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस एपिसोड में WWE ने कई बढ़िया मैच और सैगमेंट्स बुक किए गए। इसी कारण रॉ (Raw) का एपिसोड धमाकेदार बन पाया। WWE ने इसके लिए पहले ही कई चीज़ों का ऐलान कर दिया था और इसी वजह से शो से उम्मीदें बढ़ गई थी। WWE ने एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। कई सारे मैच देखने लायक रहे वहीं कुछ थोड़े निराशाजनक साबित हुए। View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Raw में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 इवेंट को हाइप करने की कोशिश की और इस चीज़ में वो पूरी तरह सफल रहे। कई सारे सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान किया। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Raw के एपिसोड में भी कुछ जगहों पर WWE ने प्रभावित किया वहीं कई मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Raw की अच्छी बात: मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स को कमजोर नहीं दिखानाWWE@WWESPEAAAAARRRRRRRRRRR!@fightbobby#WWERaw9:30 AM · Jan 18, 2022675149SPEAAAAARRRRRRRRRRR!@fightbobby#WWERaw https://t.co/rMYoCmk8cWRaw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही Royal Rumble में चैंपियंस को चैलेंज करने वाले हैं। उन्होंने मिलकर एक शानदार मैच दिया और सभी फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस मैच में किसी एक सुपरस्टार को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल था क्योंकि WWE किसी को कमजोर नहीं दिखाना चाहता था।इसी वजह से मैच में पहले शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की इंटरफेरेंस हुई। इसी वजह से मैच का अंत DQ द्वारा हो गया। बाद में लैश्ले ने उनकी बुरी हालत की। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस रिंग में मौजूद थे और द उसोज़ ने आकर उनपर सुपरकिक लगाई। WWE ने इस तरह से मेन इवेंट को बुक किया। किसी की हार नहीं हुई। इसी वजह से कोई भी कमजोर नजर नहीं आया और यह सबसे अच्छी चीज़ रही।