Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का काफी रोमांचक अंत देखने को मिला। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के मेन इवेंट में यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने बड़ा कदम उठाते हुए बॉबी लैश्ले को कंपनी से फायर करके सभी को हैरान कर दिया।WWE Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले को कंपनी से किया गया फायरWWE on FOX@WWEonFOXBobby Lashley has just been fired after attacking @ScrapDaddyAP. #WWERaw31857Bobby Lashley has just been fired after attacking @ScrapDaddyAP. #WWERaw https://t.co/wPlIEKks4nWWE Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच के विजेता को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। यही कारण है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश कर रहे थे। इस वजह से मैच के दौरान सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली थी। एक बेहतरीन मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने अंत में सैथ रॉलिंस को स्पीयर दे दिया।हालांकि, रेफरी ने रिंग में आकर पिन काउंट करने में देरी कर दी और इस वजह से सैथ रॉलिंस ने सही समय पर किकआउट कर दिया। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर सैथ रॉलिंस को स्पीयर देना चाहा। हालांकि, इसके बाद सैथ रॉलिंस तैयार थे और उन्होंने स्पीयर को पेड्रिगी में बदलते हुए लैश्ले को पिन करके मैच जीत लिया। वहीं, बॉबी लैश्ले हार मिलने के बाद गुस्से में आकर रेफरी से बहस करने लगे और उन्हें रोकने आए दूसरे रेफरी को धक्का दे दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Adam Pearce fired Bobby Lashley for striking a referee!#WWE3614On #WWERaw, Adam Pearce fired Bobby Lashley for striking a referee!#WWE https://t.co/cZr6qwdvBbइसके बाद बॉबी लैश्ले ने उन्हें रोकने आए WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स को भी धक्का दे दिया। यह चीज़ एडम पीयर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने बॉबी लैश्ले को कंपनी से फायर कर दिया। यह सुनने के बाद लैश्ले काफी हैरान हो गए थे। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को फायर किए जाने की वजह से बहुत बड़ा ट्विस्ट आ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि फायर किए जाने के बाद लैश्ले का अगला कदम क्या होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।