WWE Raw में 2 स्टार्स की तबाही से फैन घायल, हुई तोड़फोड़, दीवार और रोप्स टूटी

WWE
WWE Raw में दो स्टार्स के बीच मचा घमासान (Photo: @SKWrestling_)

Braun Strowman Engaged Violent Brawl With Bronson Reed: WWE Raw में इस हफ्ते दो तगड़े सुपरस्टार्स के बीच ऐसा ब्रॉल हुआ जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों ने की होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच तय किया गया था लेकिन मुकाबला शुरू ही नहीं हुआ। इससे पहले ही दोनों स्टार्स ने अपने एक्शन से तबाही मचा दी। WWE ऑफिशियल्स ने आकर रीड और ब्रॉन को रोकने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। स्ट्रोमैन इस बार काफी गुस्से में लगे और उनका कहर देखने को मिला।

Ad

ब्रॉन्सन रीड की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी नुकसान हुआ है। रीड की वजह से स्ट्रोमैन को पिछले हफ्ते आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर फैटल 4 वे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भी Raw में हुए मैच में रीड ने स्ट्रोमैन की हालत खराब की थी। इस बार ब्रॉन के पास सभी चीजों का बदला लेने का मौका था और उन्होंने थोड़ा कामयाबी भी हासिल की।

खैर Raw में इस हफ्ते मैच शुरू होने से पहले ही रिंग कॉर्नर से ब्रॉन्सन रीड टकरा गए। आलम ऐसा रहा कि रोप्स ही टूट गई। ये चीज देखकर सभी हैरान रह गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसके बाद रीड को चोकस्लैम देकर धराशाई कर दिया। हद तो तब हो गई जब रिंगसाइड में रीड ने स्ट्रोमैन के ऊपर एक फैन को फेंक दिया और वो घायल हो गया। हालांकि, मॉन्स्टर अमंग मैन ने हार नहीं मानी और उन्होंने रीड को बैरिकेड में पटक दिया। ब्रॉन्सन को इसके बाद बैकस्टेज ले जाया गया लेकिन स्ट्रोमैन के गुस्से ने शांत होने का नाम नहीं लिया।

Ad

स्ट्रोमैन ने तेजी से आकर रीड को प्रोडक्शन के सामान में धकेल दिया। मॉन्स्टर अमंग मैन ने सिक्योरिटी के ऊपर भी अटैक किया। ब्रॉन ने अपनी ताकत दिखाई और फोर्कलिफ्ट को ही उठाकर पटक दिया। रीड ने वापसी करने की कोशिश की और स्ट्रोमैन को टेबल पर सुनामी मूव दिया। अंत में दोनों एक दीवार तोड़ते हुए आर-पार हो गए। ये नजारा देखकर जरूर फैंस भी सहम गए होंगे।

Ad

WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी ने जीता दिल

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड की राइवलरी अब काफी खतरनाक हो गई है। दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। इस हफ्ते तो मैच शुरू होने से पहले ही दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े। इनकी फ्यूड इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है। आगे अभी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। एक बात तो कहनी पड़ेगी कि ब्रॉन और रीड ने अपनी जबरदस्त ताकत दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है। फिलहाल ये देखना होगा कि रीड और स्ट्रोमैन को लेकर क्या नया अपडेट सामने आएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications