WWE Raw में रिंग टूटकर हुई तहस-नहस, Seth Rollins ने वापसी कर उड़ाए होश, मॉन्स्टर की जीत

WWE
WWE Raw का अंत धमाकेदार अंदाज में हुआ (Photo: X/@SKWrestling_)

Braun Strowman Defeated Bronson Reed Last: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते जबरदस्त रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। उम्मीद के मुताबिक इस मुकाबले में बहुत बवाल मचा। दोनों सुपरस्टार्स ने इतना कहर बरपाया कि रिंग भी टूट गई। बड़ी खबर ये है कि अंत में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने भी धमाकेदार वापसी कर रीड के होश उड़ाए और उनके ऊपर अटैक किया। उनकी वजह से स्ट्रोमैन को शानदार जीत मिल गई। आपको बता दें ब्रॉन को WWE रिंग में आजतक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

Ad
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड ने शुरूआत से ही तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। स्ट्रोमैन ने रीड को अनाउंसर्स टेबल पर धमाकेदार चोकस्लैम देकर धराशाई कर दिया। दोनों स्टार्स ने स्टेज और प्रोडक्शन एरिया में भी एक-दूसरे के ऊपर हमला किया। रीड ने ब्रॉन को बैरिकेड पर भी धकेला और वो टूट गया। रीड बहुत गुस्से में इस बार दिखाई दिए। उन्होंने स्ट्रोमैन के ऊपर टॉप रोप से दो सुनामी मूव लगाए। साथ ही साथ सिक्योरिटी के ऊपर हमला कर रेफरी का भी बुरा हाल कर दिया। हद तो तब हो गई जब रीड ने एडम पीयर्स का कॉलर पकड़ लिया। सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ा लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टॉप रोप से सभी के ऊपर डाइव लगा दी।

रिंग में एक ऐसी चीज भी देखने को मिली जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। ब्रॉन्सन ने स्ट्रोमैन को टॉप रोप से सुपरप्लेक्स दिया और रिंग टूटकर तहस-नहस हो गई। ये देखकर सभी हैरान हो गए। रिंग में मौजूद सभी धराशाई हो गए। रीड ने स्टील स्टेप्स के सहारे खड़े होने की कोशिश की लेकिन सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए उन्हें स्टॉम्प लगा दिया। रेफरी ने इसके बाद 10 काउंट शुरू किया। रीड खड़े नहीं हो पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खड़े होकर ये मुकाबला अंत में अपने नाम कर लिया।

Ad

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने लिया बदला

WWE SummerSlam 2024 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस के ऊपर ब्रॉन्सन रीड ने जानलेवा हमला किया था। इसके बाद से WWE टीवी पर रॉलिंस नज़र नहीं आए। एडम पीयर्स ने कहा था कि उनकी पसलियां टूट गई हैं। अब सैथ ने वापसी कर रीड से अपना बदला ले लिया है। उनकी वजह से ही ब्रॉन्सन को बड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications