Brock Lesnar: WWE Raw के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने एक बार फिर तबाही मचा दी। उन्होंने अचानक आकर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के ऊपर जानलेवा हमला किया। ब्रॉक का लुक देखकर सभी चौंक गए थे।Backlash 2023 में कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर को पिनफॉल के जरिए कोडी रोड्स ने हराया था। मैच के दौरान लैसनर के फेस पर कट भी लग गया था, उनका फेस खून से लथपथ हो गया था। Backlash में हार का गुस्सा उन्होंने Raw के एपिसोड में निकाला। उनके मुंह पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। डरावने लुक में द बीस्ट इस बार नज़र आए।लैसनर ने कोडी को कमेंट्री टेबल पर पटक कर बुरी तरह धराशाई कर दिया। उन्होंने इसके बाद माइक लिया और पूछा कि वो किस बारे में बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लैसनर अपने बारे में बात करना चाहते हैं। उन्होंने कोडी से कहा कि वो उनके चोटिल चेहरे को देखें, जिसमें वो भाग्यशाली थे। द बीस्ट ने इसके बाद WWE Night of Champions में फाइट के लिए कोडी को चुनौती दे दी। उन्होंने ये भी कह दिया कि वहां पता चल जाएगा कायर कौन है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts? #WWERaw #WWE617Thoughts? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/PLZseI7a5gWWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहला राउंड भी देखने को मिला। पहले राउंड में सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ था। तीनों सुपरस्टार्स ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की।WWE दिग्गज Brock Lesnar ने तोड़ा Cody Rhodes का सपनावहीं पहले राउंड का दूसरा मैच द मिज़, फिन बैलर और कोडी रोड्स के बीच हुआ। ये मैच भी तगड़ा रहा। लग रहा था कि कोडी इस मुकाबले को जीत जाएंगे लेकिन लैसनर ने उनका काम तमाम कर दिया। इसका फायदा बैलर को मिला और उन्होंने मैच जीत लिया। फिलहाल तो अब लैसनर ने कोडी का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया है। WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच मुकाबला होगा। जो भी जीतेगा वो WWE Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_We running it back! #WWERaw #WWE14044We running it back! #WWERaw #WWE https://t.co/61JV08bH7wWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।