Brock Lesnar: WWE ने पहले ही इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी का ऐलान कर दिया था। यही कारण है कि कोडी रोड्स इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरूआत करने के बाद बीस्ट को ललकारते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, यह चीज़ कोडी रोड्स पर भारी पड़ गई। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी थी।WWE@WWE"The Beast" @BrockLesnar just wrecked @CodyRhodes right in front of The American Nightmare's mom on #WWERaw!1884414"The Beast" @BrockLesnar just wrecked @CodyRhodes right in front of The American Nightmare's mom on #WWERaw! https://t.co/6ZYEcGD75Sखास बात यह है कि ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स की फैमिली के सामने उनपर हमला किया था। ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स पर किए अटैक के बाद अब SummerSlam 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच तय हो गया है। इस हफ्ते WWE Raw में हुए ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के सैगमेंट को लेकर ट्विटर पर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।WWE Raw में Brock Lesnar द्वारा Cody Rhodes पर किए खतरनाक हमले के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएंDaniel Tremillo Jr.@shark78210@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes Loved every second of this beat down@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes Loved every second of this beat down(मुझे इस सैगमेंट का हर एक पल पसंद आया।)Selling MT/badge grinder/myteam grinder@mtplug_grinder@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes What’s the deal with wrestlers getting a hometown beat down on every show 5@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes What’s the deal with wrestlers getting a hometown beat down on every show 😭(रेसलर्स की उन्हें होमटाउन में होने वाले हर शो में जबरदस्त पिटाई क्यों होती है।)Ryan Bischoff@ryanbischoff13@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes That was completely AWESOME !!!@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes That was completely AWESOME !!!(यह काफी शानदार था।)Adam N@ANewbould95@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes Still no explanation why Brock turned on Cody in the first place. No story progression at all.@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes Still no explanation why Brock turned on Cody in the first place. No story progression at all.(अभी भी यह खुलासा नहीं किया गया है कि ब्रॉक ने कोडी को धोखा क्यों दिया था। स्टोरी को आगे नहीं बढ़ाया गया है।)𝔇𝔯𝔢 ✇@drizzymfndre@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes I feel evil that I laughed when Brock F5’d Cody in front of his family 9@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes I feel evil that I laughed when Brock F5’d Cody in front of his family 😭😭(मुझे बुरा महसूस हुआ जब मैं ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स को उनके परिवार के सामने ही F5 देने पर हंसा था।)Sofia@sofdlovesbsb@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes This was good. Looking forward to their match at #SummerSlam. #WWERaw@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes This was good. 👀 Looking forward to their match at #SummerSlam. #WWERaw(यह काफी अच्छा था। मैं SummerSlam में इन दोनों के बीच मैच होने का इंतजार कर रहा हूं।)Ren Al Rauda@RenRauda@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes Cody is going to recover, we will see, to definitively defeat the beast@WWE @BrockLesnar @CodyRhodes Cody is going to recover, we will see, to definitively defeat the beast(कोडी इससे उबर जाएंगे, हम देखेंगे कि वो बीस्ट को जरूर हराएंगे।)बता दें, कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच SummerSlam में रबर मैच होने जा रहा है। इस वक्त यह फिउड 1-1 की बराबरी है और ऐसा लग रहा है कि WWE SummerSlam में होने जा रहे इस रबर मैच के जरिए कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का फिउड आखिरकार समाप्त करने का फैसला कर सकती है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि तीसरे और निर्णायक मैच में बीस्ट और कोडी रोड्स में से किसकी जीत होने वाली है।