Brock Lesnar and Bobby Lashley: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में मैच होने वाला है और इस मैच को उन्होंने Raw के एपिसोड में फाइट द्वारा जबरदस्त तरीके से हाइप किया।WWE Raw में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले ने मचाया बवालSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Brock's been ducking me for 20 years!" - @fightbobby#WWERaw #WWE52"Brock's been ducking me for 20 years!" - @fightbobby#WWERaw #WWE https://t.co/7JfoyZgnjUबॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE ने एक सिटडाउन इंटरव्यू बुक किया था। लैश्ले स्क्रीन पर आ गए थे लेकिन ब्रॉक मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद भी कमेंट्री टीम ने इंटरव्यू शुरू किया। लैश्ले ने बताया कि द बीस्ट उनसे सालों से दूर भाग रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने सीधा रिंग में एंट्री की और प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि वो बात करने के लिए नहीं आए हैं।द बीस्ट ने फैंस की तारीफ की और बताया कि वो डैलस, टेक्सस की जनता को फाइट देकर खुश करना चाहते हैं। लैसनर ने लैश्ले को रिंग में बुलाया और फिर ऑल माइटी ने एंट्री की। रिंगसाइड पर ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और सभी को अंदाजा था कि यह बहुत खतरनाक साबित होगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_You know it's serious when @TripleH has to come out to stop the fight! #WWERaw #WWE11320You know it's serious when @TripleH has to come out to stop the fight! #WWERaw #WWE https://t.co/ZSfohD9PPaइसी कारण दोनों को रोकने के लिए पहले ही रेफरी और सिक्योरिटी गार्ड्स आ गए। उन्हें संभालना मुश्किल रहता और इसी कारण WWE ने लॉकर रूम में मौजूद सुपरस्टार्स को भी बुलाया। सभी ने इन दोनों जायंट सुपरस्टार्स को अलग किया और फिर ट्रिपल एच भी नज़र आए। उन्होंने दोनों स्टार्स को अलग रहने के लिए कहा।ब्रॉक लैसनर ने उनकी बात नहीं सुनी और फिर लैश्ले पर अटैक करने के लिए चले गए। हालांकि, सभी लोग उन्हें रोकने के लिए तैयार थे। द गेम ने लैश्ले को बैकस्टेज ले जाने के लिए लॉकर रूम को कहा। साथ ही ट्रिपल एच ने रेफरी को बताया कि अगर दोनों का इस तरह का बर्ताव जारी रहा, तो फिर उनके बीच Crown Jewel में मैच नहीं होगा। खैर, दोनों ही स्टार्स ने अपने इस ब्रॉल द्वारा मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_No stopping these two from tearing each other apart at #CrownJewel! #WWERaw #WWE @fightbobby | @BrockLesnar2610No stopping these two from tearing each other apart at #CrownJewel! 😤#WWERaw #WWE @fightbobby | @BrockLesnar https://t.co/oMKjdd733CWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।