Brock Lesnar: WWE Raw में इस हफ्ते आखिरकार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली। बता दें, जब कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने प्रोमो देने के लिए एरीना में एंट्री की तो उसी वक्त ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। इसके बाद कोडी रोड्स ने भी काउंटर अटैक कर दिया था और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। View this post on Instagram Instagram Postअंत में, कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर के F5 मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें कोडी कटर देते हुए पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद कोडी रोड्स का इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान कोडी ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। WWE Raw में ब्रॉक लैसनर को वापसी और कोडी रोड्स के साथ हुए ब्रॉल के बाद अब उन्हें ट्विटर पर फैंस से वाहवाही मिल रही है।WWE Raw में Brock Lesnar की वापसी और Cody Rhodes के साथ हुए ब्रॉल के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी जोरदार प्रतिक्रियाएंDJ Phoenix@DJPh03NiX@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Brock making Cody look like an all star. Selling like a champ.50@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Brock making Cody look like an all star. Selling like a champ.(ब्रॉक, कोडी को स्टार के रूप में पेश करने में मदद कर रहे हैं। वो कोडी रोड्स के मूव्स को चैम्प की तरह बेहतरीन दिखा रहे हैं।)Bilnation@Bilaldinho10_@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Love it whenever Brock Lesnar has a surprise entrance1@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Love it whenever Brock Lesnar has a surprise entrance(ब्रॉक लैसनर का सरप्राइज एंट्रेंस देखकर अच्छा लगता है।)Dad Bod Champion@ErikJDarling92@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Again Brock proves he’s arguable the greatest seller of all time. He sold that Cody cutter to perfection1@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Again Brock proves he’s arguable the greatest seller of all time. He sold that Cody cutter to perfection(ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर साबित किया कि वो शायद इतिहास के महानतम सेलर हैं। उन्होंने कोडी कटर मूव को परफेक्ट तरीके से सेल किया।)Omar Yahya@OmarYah12@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Cody v Brock at Summerslam it is then. Not bad 🤩1@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Cody v Brock at Summerslam it is then. Not bad 🤩(इसका मतलब है कि SummerSlam में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच देखने को मिलने वाला है। यह बुरा नहीं है।)Kieren🔰@UTD_Kieren@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Their entire feud is just them fighting. Not once have they explained why Brock hates him.@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Their entire feud is just them fighting. Not once have they explained why Brock hates him.(इस पूरे फिउड के दौरान ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स एक-दूसरे से फाइट करते रहे हैं। उन्होंने एक बार भी स्पष्ट नहीं किया कि ब्रॉक क्यों कोडी से नफरत करते हैं।)Señor Pea 🇩🇴/🇵🇪@Erik_Hates_You@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar You can tell Brock loves working with Cody, he bumps for him crazy@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar You can tell Brock loves working with Cody, he bumps for him crazy(आप बता सकते हैं कि ब्रॉक को कोडी के साथ काम करना पसंद हैं, वो उनके लिए खुद को चोट पहुंचाने को तैयार रहते हैं।)Clint Corbett@clint_corbett@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar I think Brock Lesnar hasn't looked dominant enough in recent memory. It needs to be reiterated how destructive "The Beast" is. #WWERollins@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar I think Brock Lesnar hasn't looked dominant enough in recent memory. It needs to be reiterated how destructive "The Beast" is. #WWERollins(मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर हालिया समय में ज्यादा डोमिनेंट नहीं दिखाई दिए हैं। यह एक बार फिर बताने की जरूरत है कि ब्रॉक लैसनर कितने खतरनाक हैं।)Alain (Al-èin)@TheAlfredAlain@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Never have i ever imagine that one day we’ll see Cody and Brock feud with one another.@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Never have i ever imagine that one day we’ll see Cody and Brock feud with one another.(मैंने यह कभी भी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन हम लोगों को कोडी और ब्रॉक एक-दूसरे के साथ फिउड करते हुए दिखाई देंगे।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।