WWE Raw Chad Gable Defeats Sami Zayn: WWE Raw में इस हफ्ते आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने नॉन टाइटल मैच में चैड गेबल (Chad Gable) का सामना किया। उम्मीद थी कि सैमी इस मुकाबले में चैड को हराकर King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले मोमेंटम हासिल करेंगे। हालांकि, इस मुकाबले का चौंकाने वाला अंत देखने को मिला और इस मैच में सैमी को करारी हार मिली।सैमी ज़ेन vs चैड गेबल के इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर अल्फा अकादमी मेंबर्स ओटिस, मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोज़ावा भी मौजूद थे। चैड का इस मुकाबले पर पूरी तरह ध्यान फोकस नहीं था और वो बीच-बीच में अपने साथियों से भी बात करते हुए दिखाई दिए। गेबल चाहते थे कि अल्फा अकादमी मेंबर्स मैच जीतने में उनकी मदद करें लेकिन टोज़ावा और मैक्सिन ने सैमी ज़ेन पर हमला करने से इंकार कर दिया। इस वजह से गेबल ने उन्हें बैकस्टेज भेजने का फैसला किया।ओटिस ने भी एक वक्त सैमी पर हमला करने से इंकार कर दिया था। हालांकि, मैच के अंतिम पलों में जब ज़ेन हैलुवा किक के जरिए मुकाबला खत्म करने की तैयारी कर रहे थे तो 150 किलो के सुपरस्टार ने उनपर हमला करके मैच पलट दिया। इसका फायदा उठाकर चैड गेबल ने आईसी चैंपियन को केओस थ्योरी देकर पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। देखा जाए तो King and Queen of the Ring इवेंट से पहले यह सैमी ज़ेन की करारी हार है। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में ओटिस ने आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन से मांगी माफीओटिस ने चैड गेबल की बातों से प्रभावित होकर सैमी ज़ेन पर हमला किया था। अल्फा अकादमी मेंबर अपने द्वारा उठाए इस कदम से काफी शर्मिंदा थे। यही कारण है कि उन्होंने बैकस्टेज जाकर सैमी से माफी मांगी। आईसी चैंपियन ने भी ओटिस को माफ कर दिया और उन्हें फैंस की बात सुनने के लिए कहा।इसके बाद अल्फा अकादमी मेंबर ने चैड गेबल के पास जाकर सैमी ज़ेन के साथ हुई मुलाकात के बारे में बता दिया। अब यह देखना रोचक होगा कि ओटिस King and Queen of the Ring इवेंट में होने जा रहे सैमी ज़ेन vs ब्रॉन्सन रीड vs चैड गेबल मैच में दखल देकर अपने साथी को नया आईसी चैंपियन बनने में मदद करते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post