WWE Raw में चैंपियनशिप मैच में हार के बाद भी चैंपियन ने रचा इतिहास, बादशाहत बरकरार लेकिन खतरनाक रेसलर ने हाल किया बेहाल

WWE
WWE Raw के मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवाल (Photo: WWE.com)

WWE Raw Main Event Match: WWE Raw का एपिसोड मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के लिए कुछ खास नहीं रहा। चैंपियन के रूप में उन्होंने 100 दिन पूरे कर लिए हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब फैंस उनके लिए थोड़ा खुश भी हो रहे होंगे और थोड़ा दुख भी जाहिर कर रहे होंगे।

Ad

सैमी ज़ेन की राइवलरी इस समय ब्रॉन ब्रेकर से चल रही है। दो हफ्ते पहले Money in the Bank में सैमी ने ब्रेकर को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। इसके बाद Raw के एपिसोड में ब्रेकर ने चैंपियन पर हमला भी किया था।

Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बैकस्टेज सैमी की मुलाकात इल्या ड्रैगूनोव से हुई। सैमी ने ही दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक कराया। इल्या और ज़ेन के बीच मेन इवेंट में तगड़ा मैच हुआ था। आप सभी को पता है कि इल्या भी इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

सैमी और इल्या के मैच को देखकर फैंस भी खुश हो गए। दोनों ने तगड़े मूव्स लगाए और फैंस का जमकर मनोरंजन किया। रिंग के बाहर भी इल्या और ज़ेन ने एक-दूसरे पर कहर बरपाया। ड्रैगूनोव का एक्शन देखकर तो सभी हैरान रह गए होंगे।

मैच का अंत भी गजब का रहा। दोनों स्टार्स रिंग के बाहर थे और इस दौरान ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की। ब्रेकर आकर दोनों को स्पीयर लगाना चाह रहे थे लेकिन सैमी हट गए और इल्या धराशाई हो गए। इस तरह ड्रैगूनोव की DQ से जीत हो गई। हालांकि, टाइटल में बदलाव नहीं हुआ। ज़ेन की बादशाहत अभी भी बरकरार है।

Ad

इसके बाद भी एक्शन नहीं रूका। सैमी और ब्रेकर के बीच ब्रॉल शुरू हुआ। दोनों रिंग में आए। ब्रेकर ने सैमी को बैकबॉडी ड्रॉप देकर शानदार स्पीयर लगा दिया। सैमी की हालत खराब हो गई थी।

Ad

क्या WWE SummerSlam 2024 में होगा टाइटल मैच?

SummerSlam 2024 में एक बार फिर सैमी और ब्रेकर के बीच टाइटल के लिए मैच हो सकता है। ब्रेकर इस समय बहुत गुस्से में लग रहे हैं। Money in the Bank में जरूर ज़ेन की जीत हुई लेकिन अभी तक इस राइवलरी में ब्रेकर भारी पड़े हैं। सैमी के लिए बुरी बात ये रही कि जिस दिन उन्होंने चैंपियन के रूप में शतक पूरा किया उसी दिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें ज़ेन का टाइटल रन अब 100 दिन का हो गया है और इस तरह उन्होंने अपने करियर में इतिहास रच दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications