'जीतना है तो जान लेनी होगी'- WWE Bad Blood से पहले दिग्गज ने दुश्मन को लेकर भरी हुंकार

WWE
WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने दी खतरनाक धमकी (Photo: @SKWrestling_/ WWE.com/)

CM Punk Claims To Defeat Drew McIntyre: WWE में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी अब चरम पर पहुंच चुकी है। दोनों अपनी-अपनी हदें पार करने के लिए तैयार हैं। Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में पंक और ड्रू के बीच Hell in a Cell मैच होगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम ने आकर कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर जमकर निशाना साधा और हुंकार भरी। पंक ने कहा कि अगर ड्रू को जीतना है तो उनकी जान लेनी पड़ेगी।

Ad
Ad

Bash In Berlin 2024 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। ड्रू ने पंक को तीन क्लेमोर किक मारकर धराशाई कर दिया था। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में पंक नज़र नहीं आए। ड्रू ने अपनी बात रखी और उनका जमकर मजाक बनाया। एडम पीयर्स ने आकर पंक और ड्रू के बीच Bad Blood के लिए मैच का ऐलान किया।

इस हफ्ते Raw की शुरूआत सीएम पंक ने की। उन्होंने कई सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी। पंक ने ड्रू मैकइंटायर को लेकर कहा,

मैं ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ Hell in a Cell मैच में नज़र आऊंगा। मैंने Bash in Berlin में जीत हासिल की। ड्रू ने पीछे से आकर मेरे ऊपर हमला किया। वो इस राइवलरी में मेरी पत्नी और डॉग को बीच में लेकर आए। उन्होंने मुझे हॉस्पिटल भेजा। मेरी पत्नी और बहन ने Hell in a Cell मैच लड़ने से मना किया है। मैं इस मुकाबले को लड़ने के लिए तैयार हूं क्योंकि मेरे अंदर का शैतान जाग गया है। ड्रू को मैं चारों खाने चित्त कर दूंगा। मैं उन्हें लहूलुहान कर दूंगा। अगर उन्हें जीत हासिल करनी है तो मेरी जान लेनी होगी। सीएम पंक के तौर पर अंत के लिए मैं बिल्कुल तैयार हूं। ड्रू आप भी अपने अंत के लिए तैयार रहिए।
Ad

WWE Bad Blood 2024 में किसकी होगी जीत?

SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच पहला मैच हुआ था। उस मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका सैथ रॉलिंस ने निभाई थी। मैच अच्छा रहा और अंत में ड्रू ने जीत हासिल की। Bash In Berlin 2024 में इसके बाद दोनों के बीच स्ट्रैप मैच हुआ था। वहां पर पंक को शानदार जीत मिली। दोनों इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं। अब देखना होगा कि Bad Blood 2024 में कौन बाजी मारेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications