"मैं Royal Rumble मैच जीतने वाला हूं"- जानिए किस WWE दिग्गज ने Raw में किया बड़ा दावा 

..
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक क्या दावा किया?

CM Punk: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) आमने-सामने आए थे। इसके बाद उन्होंने कमेंट्री टेबल पर जाकर WWE कमेंटेटर वेड बैरेट (Wade Barrett) को दिलचस्प मैसेज देते हुए बड़ा दावा किया है।

Ad

वेड बैरेट लंबे समय पहले ही इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो चुके हैं। अब वो कंपनी के फ्लैगशिप शो Raw के कमेंटेटर हैं। हालिया Raw में फैंस को कोडी रोड्स और सीएम पंक के बीच बेहतरीन इन-रिंग सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान बैरेट कमेंट्री कर रहे थे। कोडी और पंक ने सैगमेंट के दौरान एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा था। सैगमेंट के बाद पंक कमेंट्री टेबल पर गए और उन्होंने Royal Rumble 2024 मैच के बारे में बड़ी भविष्यवाणी करते हुए वेड बैरेट से कहा,

"आपको बता रहा हूं, मैं Royal Rumble जीतने वाला हूं। आप मेरे ऊपर अपने पैसे लगा सकते हैं।"
Ad

सीएम पंक के लिए यह चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि उनके सामने गुंथर, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, कोडी रोड्स समेत कई मुख्य सुपरस्टार्स होने वाले हैं।

WWE WrestleMania 40 को Cody Rhodes और CM Punk मेन इवेंट कर सकते हैं

सीएम पंक ने अपने WWE करियर में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन के लगभग सभी मुकाम को हासिल किया है लेकिन वो आज तक Royal Rumble मैच जीतना या फिर WrestleMania को मेन इवेंट करने में कामयाब नहीं हुए हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बेस्ट इन द वर्ल्ड पहली बार Royal Rumble 2024 को जीत कर WrestleMania 40 को मेन इवेंट कर सकते हैं।

वहीं, कोडी रोड्स पिछले साल हुए Royal Rumble 2023 के विनर हैं लेकिन वो WrestleMania 39 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराने में नाकामयाब रहे थे। कोडी ने यह साफ कर दिया है कि उनकी स्टोरी केवल ट्राइबल चीफ को हराकर ही पूरी होगी। इस साल भी वो मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के बड़े दावेदार हैं। कुछ बैकस्टेज खबरों की मानें तो WrestleMania 40 में फिर से कोडी और ट्राइबल चीफ का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications