Brock Lesnar: WWE Backlash 2023 का आयोजन अगले महीने 6 मई को होगा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस इवेंट में मैच के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को चुनौती दे दी है। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में रोड्स ने शानदार प्रोमो दिया और पिछले हफ्ते ब्रॉक द्वारा किए गए अटैक पर अपनी बात रखी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes challenges @BrockLesnar to a match at BACKLASH! 🤯#WWERaw #WWE14325.@CodyRhodes challenges @BrockLesnar to a match at BACKLASH! 🤯#WWERaw #WWE https://t.co/JUEmQgPcSrपिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ब्रॉक और कोडी का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ तय किया गया था। मैच शुरू होने से पहले ही कोडी के ऊपर लैसनर ने अटैक कर दिया था लैसनर ने इसके बाद करीब 8 मिनट से ज्यादा देर तक रोड्स के ऊपर हमला किया और उनकी हालत खराब कर दी।Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स ने एंट्री की। उन्होंने इस बार बहुत बातें कही। WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ हार पर उन्होंने बयान दिया। पॉल हेमन को लेकर भी अपनी राय दी। साथ ही साथ अपनी तारीफ भी कोडी ने इस बार की।कोडी ने इसके बाद ब्रॉक लैसनर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो अब अच्छी चीजों की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें ब्रॉक ने धोखा दे दिया। इसके बाद कोडी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वो द बीस्ट से डरते हैं लेकिन फिर भी उनके खिलाफ लड़ेंगे।कोडी ने अंत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने ब्रॉक को Backlash 2023 में मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। ये सुनकर फैंस भी खुश हो गए थे। अब ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते लैसनर एंट्री करेंगे और कोडी द्वारा मिली इस चुनौती का जवाब देंगे। इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है।WWE फैंस को ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स की राइवलरी में आएगा मजाकोडी और ब्रॉक की इस राइवलरी में फैंस को बहुत मजा आएगा। अब Backlash 2023 में दोनों के बीच अच्छे मैच की उम्मीद जताई जा रही है। आप सभी को पता है कि कोडी की चुनौती से लैसनर डरेंगे नहीं, वो तुरंत मैच के लिए हां कर देंगे। अब देखना होगा कि इन दोनों की राइवलरी में आगे क्या देखने को मिलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'd be crazy not to be scared of Brock Lesnar. But, I still wanna FIGHT BROCK LESNAR!" - @CodyRhodes#WWERaw #WWE4315"I'd be crazy not to be scared of Brock Lesnar. But, I still wanna FIGHT BROCK LESNAR!" - @CodyRhodes#WWERaw #WWE https://t.co/Jly2aMa5g4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।