Brock Lesnar: WWE Raw में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की राइवलरी अब आगे बढ़ रही है। कोडी ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में ब्रॉक लैसनर को तीसरे मैच के लिए चुनौती पेश की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes wants a rubber match against @BrockLesnar at SUMMERSLAM!#WWERaw #WWE21824.@CodyRhodes wants a rubber match against @BrockLesnar at SUMMERSLAM!#WWERaw #WWE https://t.co/D5YG8qqKoZRaw में कोडी रोड्स का शानदार सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने फैंस के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने लैसनर को लेकर अपनी बात रखी। कोडी ने बताया कि अगले हफ्ते ब्रॉक आएंगे। उन्होंने कहा कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ SummerSlam 2023 में रबर मैच (तीसरा मुकाबला) लड़ना चाहते हैं। साथ ही साथ कोडी ने यह भी बताया कि अगर अगले हफ्ते वो आकर मुझसे हाथ मिलाते हैं और चुनौती को स्वीकार करते हैं, तो यह अच्छी चीज़ होगी।कोडी ने सीधे कह दिया है कि वो लैसनर के खिलाफ अब खड़े होना चाहते हैं। लैसनर ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी की थी। कोडी रोड्स ने उनके ऊपर अटैक किया था। हालांकि उनकी वापसी किसी को भी अच्छी नहीं लगी।WWE Night of Champions में ब्रॉक लैसनर को मिली थी जीतBacklash 2023 में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच पहला मुकाबला हुआ था। वहां पर कोडी ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। इसके बाद WWE Night of Champions में दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ था। वहां पर लैसनर के खिलाफ टूटे हुए हाथ के साथ कोडी नज़र आए थे। कोडी ने उन्हें अच्छी टक्कर दी थी। हालांकि अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर लैसनर अगले हफ्ते आएंगे तो फिर बवाल जरूर देखने को मिलेगा। कंपनी ने कुछ अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। कोडी की चुनौती को ब्रॉक स्वीकार कर सकते हैं। दोनों के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में कोई शर्त भी जोड़ी जा सकती है। आपको बता दें WrestleMania 39 के बाद लैसनर और कोडी के बीच राइवलरी की शुरूआत हुई थी। पिछले हफ्ते Money in the Bank 2023 में कोडी का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ था। कोडी ने आसान जीत हासिल की थी। अब देखना होगा कि रोड्स और लैसनर की राइवलरी में आगे क्या देखने को मिलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I WILL BE NEXT IN LINE!"@CodyRhodes is done waiting. #WWERaw #WWE399"I WILL BE NEXT IN LINE!"@CodyRhodes is done waiting. 😤#WWERaw #WWE https://t.co/55C0CpyFEkWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।