Raw: WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) का ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। जे से इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली लेकिन ड्रू अंत में चीटिंग का इस्तेमाल करके जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इसके साथ ही रॉ (Raw) में उसो की हार का सिलसिला जारी है।जे उसो ने मैच शुरू होने के बाद ड्रू मैकइंटायर को लगातार पंच जड़ना शुरू कर दिया और जल्द ही, उन्हें क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर कर दिया। थोड़ी देर बाद मैकइंटायर ने मुकाबले में वापसी की। उन्होंने मेन इवेंट जे को रिंग कॉर्नर में ढकेलकर उनकी हालत खराब कर दी और उन्हें सुपलेक्स दे दिया। इसके बाद स्कॉटिश वॉरियर रिंग के बाहर जे को क्लेमोर किक देने के चक्कर में एनाउंसर्स टेबल पर जा गिरे। View this post on Instagram Instagram Postजल्द ही, पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने उनपर डाइव लगा दी। अंत में, ड्रू मैकइंटायर ने टर्नबकल पैड निकालने के बाद जे उसो को क्लेमोर किक देना चाहा लेकिन जे ने ड्रू को स्पीयर देकर पिन किया और हील सुपरस्टार ने किकआउट कर दिया। इसके बाद जब रेफरी टर्नबकल पैड को रिंग कॉर्नर में लगाने लगे तो मैकइंटायर ने उसो की आंखों में हमला कर दिया। जल्द ही, स्कॉटिश वॉरियर ने रोमन रेंस के भाई को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए चीटिंग के जरिए मैच जीत लिया।WWE Raw जॉइन करने के बाद से ही Jey Uso को अभी तक सिंगल्स मैचों में नहीं मिली है जीतजे उसो के द ब्लडलाइन से अलग होकर Raw जॉइन करने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश मिल सकता है। जे को इस ब्रांड में आने के बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच समेत कुछ बड़े मुकाबले लड़ने का भी मौका मिला। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, रोमन रेंस के भाई अभी तक इस ब्रांड में एक भी सिंगल्स मैच नहीं जीत पाए हैं और देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। जे उसो Raw में आने के बाद कोडी रोड्स के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जरूर जीतने में कामयाब रहे थे।