WWE SummerSlam 2024 के लिए CM Punk का मैच सस्पेंड किए गए रेसलर की वजह से हुआ 'रद्द', माफी मांगने से किया इंकार और कर दिया रेफरी पर हमला

WWE
WWE Raw में हुआ शानदार सैगमेंट (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Situation On Raw: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने वापसी की। उनके सैगमेंट में काफी बवाल हुआ। बड़ी बात ये है कि वो सस्पेंड ही रहेंगे। उन्हें सीएम पंक (CM Punk) के खिलाफ मैच भी नहीं मिला।

Ad
Ad

दो हफ्ते पहले Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म होने के बाद ड्रू ने काफी बवाल मचाया था। उन्होंने रेफरी और जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के साथ गलत व्यवहार किया था। पीयर्स ने इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में ड्रू मौजूद नहीं थे।

Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में एडम पीयर्स ने खुद ड्रू का रिंग में स्वागत किया। पीयर्स ने कहा कि ड्रू और पंक का मैच हर कोई देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि फैंस और पंक भी इस मैच को चाहते हैं। उन्होंने ड्रू से इस मुकाबले के बारे में पूछा। ड्रू ने कहा कि इस मुकाबले को सबसे ज्यादा वो चाहते हैं।

यहां से लगा था कि पंक और ड्रू के बीच SummerSlam 2024 के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीयर्स ने दो रेफरी को रिंग में बुलाया और ड्रू से उनसे माफी मांगने को कहा। दरअसल ड्रू ने Money in the Bank के बाद इन दोनों रेफरी के साथ गलत व्यवहार किया था।

ड्रू ने काफी देर सोचने के बाद कहा कि वो माफी नहीं मागेंगे। ड्रू ने कहा कि जो भी हुआ वो एडम पीयर्स के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा कि सीएम पंक को उनसे माफी मांगनी चाहिए। पीयर्स ने इसके बाद बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर ड्रू माफी नहीं मांगते हैं तो अभी भी सस्पेंड रहेंगे और उन्हें पंक के खिलाफ मैच नहीं मिलेगा।

मैकइंटायर का गुस्सा एक बार फिर सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इसके बाद रेफरी पर हमला कर दिया। ड्रू फिर पीयर्स के करीब गए लेकिन सैथ रॉलिंंस ने रिंग में एंट्री कर ड्रू पर अटैक किया।

Ad

क्या WWE SummerSlam 2024 में होगा ट्रिपल थ्रेट मैच?

ड्रू और पंक की राइवलरी अब काफी उलझ गई है। SummerSlam 2024 के लिए दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ। बड़ी बात ये है कि रॉलिंस भी इसमें शामिल हो गए हैं। आगे जाकर कुछ और भी नए मोड़ इनकी राइवलरी में देखने को मिल सकते हैं। SummerSlam 2024 में फैंस को ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिल सकता है। वैसे अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में सीएम पंक की वापसी होगी तो वहां पर भी बवाल देखने को जरूर मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications