WWE Fans Happy Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) से पहले रेड ब्रांड का यह आखिरी एपिसोड था और उन्होंने प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे दिग्गजों ने अपने सैगमेंट द्वारा फैंस का दिल जीता। इसके अलावा शुरुआती प्रोमो सैगमेंट की तारीफ हुई। कुल मिलाकर WWE फैंस में अच्छे शो के चलते खुशी की लहर है। इस आर्टिकल में हम रेड ब्रांड को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे। WWE Raw के शानदार शो से फैंस में खुशी की लहर आ गई है(काफी शानदार Raw रहा। सीएम पंक और कोडी रोड्स का सैगमेंट खास था। पॉल हेमन-ड्रू मैकइंटायर और गुंथर-सैथ रॉलिंस के सैगमेंट भी तगड़े थे। दो मजेदार टैग टीम मैच देखने को मिले। अच्छा सिंगल्स मैच हुआ, जहां मुकाबले के बाद का एंगल शानदार था। यह आसानी से एक साधारण गो होम शो हो सकता था लेकिन उन्होंने शानदार शो दिया।)(काफी खास प्रोमो देखने को मिला। सीएम पंक और कोडी रोड्स ने कुछ अनोखा किया। वो उस तरह से बात करते हुए नज़र आए, जैसे साधारण लोग करते हैं। थिएटर जैसी बातचीत नहीं लगी और बातों में वजन था। यही चीज रेसलिंग होनी चाहिए। बहुत बढ़िया!)(Raw के एक बढ़िया गो होम शो का अंत हो गया। सभी मुकाबले अच्छे थे लेकिन काश हमें चार से ज्यादा मैच देखने को मिलते। Royal Rumble का बिल्डअप अच्छा था। मुझे अभी तक नहीं पता चल रहा है कि किसकी जीत होगी। इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।)(Raw का शानदार तरीके से अंत हुआ। बहुत अच्छा गो होम शो रहा। ऐसा महसूस हो रहा है कि Royal Rumble मैच पूरी तरह से खुला हुआ है।)(यह Raw का अच्छा एपिसोड था, जहां सीएम पंक और कोडी रोड्स के साथ शानदार तरीके से अंत हुआ। मैं Royal Rumble का इंतजार नहीं कर सकता।)(रोमन रेंस कहां थे? वो शो पर होने वाले थे ना? मैंने सीएम पंक और कोडी रोड्स के प्रोमो का काफी आनंद लिया। सैथ रॉलिंस, गुंथर और लोगन पॉल का शुरुआती सैगमेंट भी अच्छा था। न्यू डे को जीत हासिल करने की जरूरत है। ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा शानदार रह सकता है। मेरे लिए Raw 7/10 था।)