WWE Raw में ब्लडलाइन की स्टोरी & मेन इवेंट में हुए बवाल पर फैंस खुश, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

Ujjaval
WWE Raw में कुछ चीजें फैंस को बेहद पसंद आई (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE Raw में कुछ चीजें फैंस को बेहद पसंद आई (Photo: SK Wrestling X Account)

WWE Raw Fans Happy Overall Show: WWE Raw का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस शो में ब्लडलाइन के बैकस्टेज सैगमेंट और पांचवां सदस्य जोड़ने के प्रयास को फैंस ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच और इसके बाद का ब्रॉल भी काफी चर्चा का विषय रहा। ज्यादातर फैंस को कुल मिलाकर यह एपिसोड पसंद आया। इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(टैग टीम मैच काफी खराब था लेकिन मैच के बाद के एंगल ने प्रभावित किया। इसने विमेंस WarGames मैच को काफी अच्छी तरह से सेटअप किया। कुल मिलाकर एक अच्छा शो रहा।)

Ad

(अच्छा Raw रहा। असली ब्लडलाइन पांचवें सदस्य की तलाश में हैं। एक बड़े धोखे के संकेत मिले और बढ़िया मुकाबलों का आयोजन किया गया। इस हफ्ते की रेटिंग 7/10 रहेगी।)

Ad

(मैं Raw को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि यह एक ठीक शो रहा। मुझे बिल्डअप पसंद आ रहा है, जहां दोनों ही ब्लडलाइन पांचवें सदस्य की तलाश में है। डेमियन प्रीस्ट और गुंथर का सैगमेंट अच्छा था। मैं इस चीज से हैरान हूं कि वो गुंथर की कोडी रोड्स के खिलाफ हार को इस स्टोरीलाइन में इस्तेमाल कर रहे हैं।)

Ad

(ब्लडलाइन के बैकस्टेज सैगमेंट काफी जबरदस्त रहे हैं, जहां दोनों टीमें अपने पांचवें सदस्य की तलाश कर रही हैं। सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस, जिमी उसो ने ब्रॉन ब्रेकर और बाद में सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया। यह चीज प्रभावित कर रही है।)

Ad

(Raw का अंत ब्रॉल के साथ करना अच्छा फैसला था। यह सभी विमेंस WarGames मैच में लड़ने वाली स्टार्स हो सकती हैं।)

(WWE Raw का एपिसोड अच्छा था। बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ चैंपियनशिप रिटेन की। ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन के बीच दरार और ज्यादा बढ़ गई, जब कोफी ने ज़ेवियर पर पीट डन के खिलाफ मिली हार के बाद गुस्सा दिखाया। ब्लडलाइन को अब पांचवां सदस्य चाहिए।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications