WWE Raw में दिग्गज की वापसी और तगड़े मेन इवेंट के बाद फैंस हुए खुश, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE Raw का एपिसोड फैंस को पसंद आया (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE Raw का एपिसोड फैंस को पसंद आया (Photo: SK Wrestling X Account)

WWE Raw Fans Happy Reaction Good Episode: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE ने बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के लिए हाइप बनाई और कुल मिलाकर इस शो की खूब तारीफ हुई। ब्रेट हार्ट की वापसी, जजमेंट डे का दबदबा और मेन इवेंट मैच चर्चा का विषय रहा। इस आर्टिकल में हम Raw को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(मैंने Raw का काफी आनंद लिया। बेहतरीन मेन इवेंट देखने को मिला। ब्रेट हार्ट ने माइक पर काफी अच्छा काम किया। पूरे शो में शानदार क्राउड रहा। मेरी स्क्रीन पर जो आया, उन सभी में अच्छी स्टोरी थी। बढ़िया शो रहा।)

Ad

(यह Raw का एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा रहा। जबरदस्त स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। जजमेंट डे को ताकतवर दिखाया गया। गुंथर मेरे लिए हमेशा हील रहने वाले हैं। वो शानदार हैं। फैटल 4 वे मैच मनोरंजक रहा और Bad Blood के लिए स्टोरीलाइन बिल्डअप के साथ तीन मैच तय किए गए।)

Ad

(Raw का सीजन प्रीमियर काफी अच्छा रहा। स्ट्रीट फाइट से लेकर ब्रेट हार्ट के सैगमेंट और जजमेंट डे के Raw पर राज तक सब बढ़िया और मनोरंजक रहा। मेन इवेंट भी बेहतरीन रहा। फिन बैलर ने एक चीज़ क्लियर कर दी कि उन्हें अब चीज़ों से फर्क नहीं पड़ता है। यह शो काफी मजेदार था।)

Ad

(मेरे हिसाब से Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। इसने Bad Blood और आगे के लिए कुछ स्टोरीलाइन बेहतरीन रेसलिंग के साथ सेटअप की। इसी वजह से यह मेरी किताब में ठीक शो रहा।)

Ad

(Raw का एपिसोड अच्छा रहा। पूरे शो में जजमेंट डे को ताकतवर दिखाया गया। धन्यवाद!)

Ad

(कुल मिलाकर Raw द्वारा हफ्ते की बढ़िया शुरुआत हुई। कई तगड़ी चीज़ें देखने को मिली, भले ही यह उनके साथ लगातार नहीं हुआ। अभी एक रेसलिंग फैन होना काफी ज्यादा अच्छा है।)

Ad

(मैं इल्या ड्रैगूनोव को जीतते हुए देखना चाहता था लेकिन मैं ज्यादा शिकायत नहीं कर सकता। अच्छा मैच और काफी बढ़िया शो देखने को मिला।)

(मुझे लगता है कि Raw का एपिसोड काफी शानदार था। मेरे लिए यह 10 में से 8.9 रहा।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications