WWE Raw के धमाकेदार मेन इवेंट और खतरनाक शर्त वाले मैच के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल, फैंस की प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

Ujjaval
WWE Raw फैंस को पसंद आया (Photo: SK Wrestling Twitter)
WWE Raw फैंस को पसंद आया (Photo: SK Wrestling Twitter)

WWE Raw Episode Fans Happy Reaction: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। फैंस को यह शो बहुत पसंद आया। मुख्य रूप से मेन इवेंट में हुए धमाकेदार 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच की तारीफ देखने को मिली। इसके अलावा खतरनाक शर्त वाले टेक्सस टोर्नेडो मैच और Raw का शुरुआती सैगमेंट भी फैंस को अच्छा लगा। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(WWE Raw का एपिसोड शानदार था। इस शो में वो सभी चीज़ें थी, जिससे यह अच्छा और खास बन सके। सबसे पहले शो की शुरुआत अच्छे प्रोमो और मैच से हुई। मिड कार्ड में कुछ बेहतरीन प्रोमो और अच्छे मैच हुए। हमें मेन इवेंट में तगड़ा 2 आउट ऑफ 3 पिनफॉल मैच मेन इवेंट में देखने को मिला, जो तगड़ा रहा।)

Ad

(मैंने WWE Raw में अभी ब्रॉन ब्रेकर vs सैमी ज़ेन मैच देखा। इसमें कोई सरप्राइज नहीं है कि यह मैच काफी अच्छा था। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि सैमी ज़ेन आगे क्या करते हैं।)

Ad

(खासकर अंत में काफी अच्छा 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। मेरे अनुसार टेक्सस टोर्नेडो मैच भी बढ़िया रहा। कुल मिलाकर शो बेहतरीन रहा। इसके साथ ही ज़ेवियर वुड्स का न्यू डे के खिलाफ जाने का टीज शानदार था। एक मनोरंजक एपिसोड देखने को मिला।)

Ad

(Raw का यह एपिसोड शानदार रहा। ट्रिपल एच ने एक बार फिर से प्रभावित किया। रेसलिंग के मामले में अभी धमाका हो रहा है। अगले हफ्ते का एपिसोड जरूर बढ़िया लग रहा है। अब हमें SmackDown पर ध्यान लगाना होगा। ट्राइबल चीफ एक बार फिर शो में नज़र आने वाले हैं। हम तैयार हैं।)

(मैं Raw को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि यह एक अच्छा शो रहा। रिया रिप्ली का सैगमेंट शानदार था। ब्रॉन्सन रीड लगातार बढ़िया करते जा रहे हैं और मेन इवेंट भी बढ़िया था। यह ब्रॉन ब्रेकर और सैमी ज़ेन का एक-दूसरे के खिलाफ अभी तक का सबसे बेस्ट मैच था।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications