Fans Unhappy WWE Raw Reactions: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी तगड़ा रहा। शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। पूरे एपिसोड की जमकर तारीफ हुई और फैंस को समरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए बिल्डअप पसंद आया।रिया रिप्ली की स्टोरीलाइन, ड्रू मैकइंटायर के सैगमेंट और अन्य चीज़ों को लेकर सभी खुश दिखाई दिए लेकिन मेन इवेंट के DQ से अंत की कड़ी आलोचना हुई और फैंस का गुस्सा फूटा। इस आर्टिकल में हम फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं(WWE Raw का एपिसोड तगड़ा रहा। इस हफ्ते बीच में भी कई चीज़ें थी, वरना पिछले हफ्ते सिर्फ शुरुआत और अंत शानदार था। यह एक ऐसा शो था, जिसने हर समय एक कदम SummerSlam के लिए आगे बढ़ाया। एक अच्छा विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला, जहां साफ तौर पर लक्ष्य था कि शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क को सोन्या डेविल के कारण सफलता मिल रही है। तगड़ा शो रहा और मैं इसके अलावा कुछ नहीं मांग सकता था।)(मैं इस Raw को 10 में से 8 अंक दूंगा। डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली की स्थिति के बाद अब मुझे अच्छी तरह से नींद आएगी।)(मुझे लगता है कि Raw का एपिसोड काफी अच्छा था। कई सारी स्टोरी को आगे बढ़ाने का समय मिला और यह अच्छी चीज़ रही। मुझे लगता है कि मेन इवेंट को थोड़ा ज्यादा समय जरूर मिलना चाहिए था। मैं इसे 10 में से 7 अंक दूंगा।)(कुल मिलाकर WWE Raw का एपिसोड ठीक रहा। इसमें कई फिलर्स देखने को मिले लेकिन रिया रिप्ली का वापस आना शानदार है। मुझे यह चीज़ पसंद आई कि किस तरह से वो डेमियन प्रीस्ट को बेबीफेस की तरह बिल्ड कर रहे हैं। गुंथर के साथ उनका प्रोमो शानदार था। मुझे ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट पसंद आया। बकवास DQ नहीं होने तक मेन इवेंट मैच अच्छा था।)(WWE Raw का एपिसोड शानदार रहा। सही मायने में हर हफ्ते Raw का एपिसोड लगातार अच्छा रहा है।)(इल्या ड्रैगूनोव और सैमी ज़ेन का मैच अच्छा था लेकिन छोटा रहा। जाहिर तौर पर DQ द्वारा अंत हो गया, जो मुझे सवाल करने पर मजबूर कर रहा है कि इस मैच को मेन इवेंट में होना चाहिए था, या नहीं।)