WWE स्टार्स पर फूटे गुस्से & CM Punk पर निशाना साधे जाने से फैंस खुश, आई प्रतिक्रियाएं

Ujjaval
WWE Raw में सीएम पंक पर साधा गया निशाना (Photo: SK Wrestling X)
WWE Raw में सीएम पंक पर साधा गया निशाना (Photo: SK Wrestling X)

WWE Raw Fans Loved Show: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड तगड़ा रहा। इस शो में कुछ जबरदस्त चीजें देखने को मिली। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने सीएम पंक पर गुस्से में निशाना साधा। इसके साथ ही द न्यू डे पर क्राउड का गुस्सा फूटा और तगड़ी बू मिली। रिया रिप्ली-राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। फैंस को यह एपिसोड बेहद पसंद आया और उनकी जमकर तारीफ हुई। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के हालिया एपिसोड को लेकर फैंस की आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE Raw में न्यू डे को मिली बू और सैथ रॉलिंस के सैगमेंट समेत अन्य चीजों पर प्रतिक्रियाएं

Ad

(Raw का एपिसोड काफी अच्छा था। हमें इयो स्काई और रिया रिप्ली के कंफ्रंटेशन द्वारा आगे के लिए कुछ संकेत मिले। सीएम पंक यह नहीं बता रहे हैं कि उनके और पॉल हेमन के बीच क्या हुआ है। किसी के जजमेंट डे को छोड़ने के संकेत मिले हैं।)

Ad

(सैथ रॉलिंस ने अच्छा प्रोमो कट किया। उनके और सैमी ज़ेन के बीच फिर बातचीत हुई। उनके बीच अच्छा तालमेल है।)

Ad

(सैथ रॉलिंस ने एकदम सत्य बोला है और फैंस अभी भी सीएम पंक का नाम चैंट कर रहे हैं। कुछ भी हो जाए लेकिन पंक का फैंस के साथ अलग कनेक्शन है।)

Ad

(सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के बारे में जो कुछ भी बोला, मुझे भी कुछ वैसा ही महसूस होता है। उनके शब्द काफी ज्यादा रियल थे।)

Ad

(न्यू डे को सैगमेंट के दौरान काफी जबरदस्त हीट मिली। अब वो कंपनी के सबसे बड़े हील स्टार्स हैं। यह एकदम शानदार है।)

Ad

(न्यू डे एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। काफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स दोनों का हील टर्न हुआ। यह काफी अच्छा कदम रहा और क्राउड को इसी बीच 10 में से 10 अंक मिलेंगे। किसे पता, बिग ई वापस भी आ जाएं।)

(रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच मैच में बहुत मजा आया। काफी बवाल मचा और रिया रिप्ली-इयो स्काई के बीच अच्छा टीज़ देखने को मिला, इसने Saturday Night's Main Event में होने वाले मैच को शक के घेरे में डाल दिया है। लगातार Raw के अच्छे एपिसोड देखने को मिल रहे हैं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications