WWE Raw में 2 स्टार्स ने मचाई अफरातफरी, एक दूसरे के बने जानी दुश्मन, बिल्डिंग से बाहर निकाले जाने से पहले रेफरी और ऑफिशियल्स की नाक में किया दम

WWE
WWE Raw में दो स्टार्स के बीच दिखा तगड़ा एक्शन (Photo: WWE.com)

Gunther and Damian Priest Brawl On Raw: WWE SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर (Gunther) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इससे पहले अब दोनों की राइवलरी चरम पर पहुंच गई है। Raw में इस हफ्ते गुंथर और प्रीस्ट ने जमकर अफरातफरी मचाई और सारी हदें पार कीं।

Ad
Ad

Raw की शुरूआत इस हफ्ते गुंथर ने की। गुंथर ने डेमियन के ऊपर आरोप लगाया और दिखावा करने की बात कही। उन्होंने जजमेंट डे के अन्य सदस्यों पर भी निशाना साधा। कुछ देर बाद गुंथर ने मौजूदा चैंपियन को बाहर बुलाकर टाइटल देने की बात कही।

प्रीस्ट रिंग में आए लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। उन्होंने सीधे पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को पंच मारने शुरू कर दिए। दोनों स्टार्स के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। रेफरी ने दोनों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इस बीच डेमियन ने गुंथर को बिग बूट लगा दिया था।

प्रीस्ट इस बार बहुत गुस्से में दिखे। उन्होंने सिक्योरिटी पर भी हमला कर दिया। यहां तक कि एक गार्ड को उन्होंने रिंगसाइड में मौजूद गुंथर और सिक्योरिटी पर फेंक दिया। बहुत देर बाद ऑफिशियल्स ने दोनों को शांत किया।

मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ। दोनों का ब्रॉल बैकस्टेज भी जारी रहा। वहां पर डेमियन और गुंथर को रोकने के लिए एडम पीयर्स और अन्य ऑफिशियल्स आए। बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग किया गया। ब्रॉल में गुंथर और डेमियन ने काफी तोड़फोड़ कर बवाल मचाया। माइकल कोल ने बाद में बताया कि एडम पीयर्स ने दोनों स्टार्स को बिल्डिंग से बाहर कर दिया है।

Ad

WWE SummerSlam में होगा खतरनाक मुकाबला

Raw में इतना बवाल देखकर अब तय हो गया है कि SummerSlam में गुंथर और प्रीस्ट के बीच बहुत तगड़ा मुकाबला होगा। कहा जा रहा है कि इस बार गुंथर नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, उनके लिए ये कोई आसान काम नहीं होगा। प्रीस्ट उन्हें चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

WrestleMania XL में प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। तब से वो एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं मेनिया में सैमी ज़ेन ने गुंथर के 666 दिनों के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन का अंत किया था। आपको बता दें गुंथर ने King of the Ring टूर्नामेंट जीतकर डेमियन के खिलाफ SummerSlam में टाइटल मैच हासिल किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications