'मैं Goldberg का फैन हूं'- WWE दिग्गज पर साधा गया निशाना, पुराने जख्मों को कुरेदा

wwe
WWE Raw में हुआ शानदार सैगमेंट (Photo: WWE.com)

Gunther Trolled Bret Hart: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। फैंस को कई चीजें देखने को मिलीं। खास बात ये रही कि दिग्गज ब्रेट हार्ट ने भी शो में एंट्री की। उनका जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। सवाल ये था कि हार्ट का सामना कौन करेगा। मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) ने रिंग में कदम रखा। हिटमैन को चैंपियन ने ट्रोल किया और इस दौरान उनके कैरेक्टर में लगभग बदलाव देखने को मिला। द रिंग जनरल ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई।

Ad

Raw का ये एपिसोड कैलगरी, कनाडा में हुआ था। हार्ट ने आकर खुद को कनेडियन चैंपियन बताया। बहुत जल्द गुंथर ने सैगमेंट में एंट्री की। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने खुद को बेस्ट बताया। उन्होंने हार्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके फेवरेट गोल्डबर्ग हैं। इसके बाद फैंस का गुस्सा देखने को मिला। आपको याद होगा कि हिटमैन ने हमेशा इंटरव्यू में गोल्डबर्ग के खिलाफ कुछ ना कुछ नकारात्मक बातें की हैं।

Ad

आपको बता दें गोल्डबर्ग और ब्रेट हार्ट की कहानी बहुत लंबी है। WCW के स्टारकेड, 1999 में एक मैच के दौरान बिल ने हार्ट के सिर में एक किक मारी थी। ये इतना खतरनाक पल था कि हार्ट का करियर ही खत्म हो गया। तब से दोनों के बीच कभी सुलह नहीं हो पाई। हार्ट तो हमेशा गोल्डबर्ग के ऊपर आरोप लगाते रहते हैं। गोल्डबर्ग ने कई बार माफी मांगी लेकिन कुछ बात नहीं बनी।

क्या WWE Bad Blood में होगा बड़ा मुकाबला?

गुंथर ने इस बार ब्रेट हार्ट के पुराने जख्मों को कुरेदा है। फैंस ने उन्हें बू किया, हालांकि उन्होंने इस चीज को स्वीकार किया। बाद में सैमी ज़ेन ने आकर मामला संभाला। सैमी ने एक बार फिर रिंग जनरल को टाइटल के लिए चुनौती दी लेकिन इस बार भी सफलता नहीं मिली। गुंथर ने उनके चैलेंज को ठुकरा दिया। रिंगसाइड में फिर सैमी ने गुंथर के ऊपर तगड़ा अटैक किया।

सैमी ज़ेन ने पिछले हफ्ते भी Raw में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की थी। द रिंग जनरल ने इसे स्वीकार नहीं किया था। अब देखना होगा कि इनकी राइवलरी में आगे क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि Bad Blood में दोनों के बीच टाइटल मैच होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications