Raw: WWE Raw में इस हफ्ते भी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2024 का बिल्ड-अप जारी रहा। इस साल मेंस Elimination Chamber मुकाबले के विजेता को WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलेगा। वहीं, विमेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को शोज ऑफ शोज में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इस हफ्ते रॉ (Raw) में Elimination Chamber मैच में सुपरस्टार्स को शामिल करने के लिए कई क्वालीफाइंग मैच कराए गए। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, Raw में पहला क्वालीफाइंग मैच बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के बीच देखने को मिला। ये दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स हैं और इन दोनों के बीच खतरनाक मैच देखने को मिला। अंत में, बॉबी ने रीड को स्पीयर देते हुए पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे मेंस Elimination Chamber मैच में अपना स्थान पक्का किया। वहीं, लिव मॉर्गन ने वापसी के बाद अपने पहले सिंगल्स मुकाबले में ज़ोई स्टार्क को हराते हुए विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाई। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में आखिरी क्वालीफाइंग मैच एलए नाइट और आईवार के बीच देखने को मिला। इस मुकाबले में आईवार को वैलहाला से काफी मदद मिली। इसके बावजूद नाइट अंत में आईवार को BFT मूव देकर बड़े मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रहे।WWE मेंस & विमेंस Elimination Chamber 2024 मैच में कितने सुपरस्टार्स जगह बना चुके हैं? View this post on Instagram Instagram Postमेंस & विमेंस Elimination Chamber मैच में 6-6 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। बता दें, मेंस Elimination Chamber मैच में अभी तक रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और एलए नाइट जगह बना चुके हैं। इस हफ्ते SmackDown में डॉमिनिक मिस्टीरियो vs केविन ओवेंस और लोगन पॉल vs द मिज़ के रूप में बाकी दो क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाले हैं।वहीं, विमेंस Elimination Chamber मैच में अभी तक बैकी लिंच, लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर जगह बना चुकी हैं। अब बाकी क्वालीफाइंग मैचों में नेओमी का ज़ेलिना वेगा और टिफनी स्ट्रैटन का शॉट्जी से सामना होना है। इसके साथ अगले हफ्ते Raw में ज़ोई स्टार्क vs शेना बैज़लर vs मीचीन का लास्ट चांस बैटल रॉयल क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इनमें से कौन से सुपरस्टार्स विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना पाते हैं।